ETV Bharat / state

चंद्रवीर सिंह गौतम बने ट्रांस गोमती के मुख्य अभियंता - Pradeep kakkar promotion

राजधानी लखनऊ मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कई अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है. इनमें चंद्रवीर सिंह गौतम को ट्रांस गोमती का मुख्य अभियंता और जितेंद्र पांडेय को एमडी स्टाफ ऑफिसर नियुक्त किया गया है.

चंद्रवीर सिंह गौतम बने ट्रांस गोमती के मुख्य अभियंता
चंद्रवीर सिंह गौतम बने ट्रांस गोमती के मुख्य अभियंता
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 12:50 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विद्युत संपूर्ति प्रशासन ट्रांस गोमती के मुख्य अभियंता रहे प्रदीप कक्कड़ का प्रमोशन हो जाने के बाद यह पद काफी दिनों से अतिरिक्त अधिकारी के भरोसे चल रहा था. अब उच्च प्रबंधन ने मुख्य अभियंता ट्रांस गोमती के पद पर बिजली विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को तैनात कर दिया है. चंद्रवीर सिंह गौतम को ट्रांस गोमती का मुख्य अभियंता बनाया गया है.

इन अफसरों को मिली तैनाती

इसके अलावा उच्च प्रबंधन ने सर्किल में तैनात अधीक्षण अभियंता जितेंद्र कुमार पांडेय को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, सूर्यपाल गंगवार को स्टाफ ऑफिसर बना दिया गया है. जितेंद्र पांडेय एमडी स्टाफ ऑफिसर के साथ ही साथ सर्किल सात के अधीक्षण अभियंता का भी कामकाज देखेंगे. उच्च प्रबंधन ने मनीष कुमार अग्रवाल जो वर्तमान में विद्युत वितरण मंडल अष्टम में अधीक्षण अभियंता के पद पर तैनात हैं, उन्हें विभागीय कार्य हित में अपने मूल कार्य के साथ-साथ अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल तृतीय लेसा सिस गोमती के पद का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है. उधर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में निदेशक वाणिज्यिक रहे ब्रह्मपाल ने निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया.

घूस मांगने के मामले में जेई निलंबित

हनुमान सेतु केंद्र पर तैनात अवर अभियंता संजय यादव ने उपभोक्ता से दो लाख रुपये का घूस मांगा था. इसकी शिकायत अधीक्षण अभियंता मनीष अग्रवाल को मिली. उन्होंने जूनियर इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. हालांकि इसके विरोध में संगठन के लोग सड़क पर उतरने को तैयार हैं. जूनियर इंजीनियर संगठन की मंडल इकाई के सर्किल 8 के समक्ष धरना देने की तैयारी हो रही है. प्रदर्शन में संगठन के पदाधिकारी उपभोक्ता का उत्पीड़न करके घूस मांगने और बिजली विभाग के राजस्व को चोट पहुंचाने वाले साथी के समर्थन में पैरवी करेंगे.

लखनऊ: लखनऊ विद्युत संपूर्ति प्रशासन ट्रांस गोमती के मुख्य अभियंता रहे प्रदीप कक्कड़ का प्रमोशन हो जाने के बाद यह पद काफी दिनों से अतिरिक्त अधिकारी के भरोसे चल रहा था. अब उच्च प्रबंधन ने मुख्य अभियंता ट्रांस गोमती के पद पर बिजली विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को तैनात कर दिया है. चंद्रवीर सिंह गौतम को ट्रांस गोमती का मुख्य अभियंता बनाया गया है.

इन अफसरों को मिली तैनाती

इसके अलावा उच्च प्रबंधन ने सर्किल में तैनात अधीक्षण अभियंता जितेंद्र कुमार पांडेय को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, सूर्यपाल गंगवार को स्टाफ ऑफिसर बना दिया गया है. जितेंद्र पांडेय एमडी स्टाफ ऑफिसर के साथ ही साथ सर्किल सात के अधीक्षण अभियंता का भी कामकाज देखेंगे. उच्च प्रबंधन ने मनीष कुमार अग्रवाल जो वर्तमान में विद्युत वितरण मंडल अष्टम में अधीक्षण अभियंता के पद पर तैनात हैं, उन्हें विभागीय कार्य हित में अपने मूल कार्य के साथ-साथ अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल तृतीय लेसा सिस गोमती के पद का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है. उधर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में निदेशक वाणिज्यिक रहे ब्रह्मपाल ने निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया.

घूस मांगने के मामले में जेई निलंबित

हनुमान सेतु केंद्र पर तैनात अवर अभियंता संजय यादव ने उपभोक्ता से दो लाख रुपये का घूस मांगा था. इसकी शिकायत अधीक्षण अभियंता मनीष अग्रवाल को मिली. उन्होंने जूनियर इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. हालांकि इसके विरोध में संगठन के लोग सड़क पर उतरने को तैयार हैं. जूनियर इंजीनियर संगठन की मंडल इकाई के सर्किल 8 के समक्ष धरना देने की तैयारी हो रही है. प्रदर्शन में संगठन के पदाधिकारी उपभोक्ता का उत्पीड़न करके घूस मांगने और बिजली विभाग के राजस्व को चोट पहुंचाने वाले साथी के समर्थन में पैरवी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.