लखनऊ: मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश में कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है और इसका पश्चिमी यूपी के जिलों में सबसे अधिक असर देखने को मिल सकता है. वहीं, सूबे के बांदा, प्रयागराज, वाराणसी समेत ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान कई दिनों तक 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था. हालांकि, अब तापमान कम हो गया है और कई जगह बारिश ने भी दस्तक दे दी है. लेकिन वास्तविक रूप से मॉनसून आने में अभी कई दिन शेष बचे हैं. मौसम विभाग की मानें तो यूपी में इस बार मॉनसून 20 जून को दस्तक देगा. पूर्वी यूपी के कई जिलों में 20 जून को मॉनसून की एंट्री होगी, जबकि मध्य यूपी के ज्यादातर जिलों में 25 जून को मॉनसून की दस्तक होगी. वहीं, राजधानी लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 40 तो आगरा में 42, प्रयागराज में 42, वाराणसी में 41, झांसी में 44, बांदा में 45 व कानपुर में 44 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप