लखनऊ : भीषण गर्मी से जूझ रहे प्रदेशवासियों को आने वाले 72 घंटों तक गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम परिवर्तन हुआ है, जिससे उत्तर प्रदेश के लगभग 29 जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहेंगे. लगभग 15 जिलों में बिजली कड़कने की भी चेतावनी दी गई है. हल्की बारिश व बादल छाए रहने से लगातार बढ़ रहे अधिकतम तापमान पर कुछ अंकुश लगने की उम्मीद है. तापमान में एक से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी, जिसे प्रदेशवासियों को गर्मी से हल्की राहत मिलेगी.
उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. पारा लगभग 40 डिग्री सेल्सियस के पार है. भीषण गर्मी को देखते हुए प्रयागराज के बाद अब लखनऊ जिलाधिकारी ने भी स्कूल के समय में परिवर्तन किया है. 72 घंटे बाद एक बार फिर से मौसम सामान्य होगा. अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जाएगी.
इन जिलों में हो सकती है बारिश : सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बदायूं, बरेली, कासगंज, शाहजहांपुर, पीलीभीत, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर तथा उनके आसपास के इलाकों में एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ : राजधानी में बुधवार को आसमान साफ रहा, तेज धूप खिली. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश में 72 घंटे तक गर्मी से हल्की राहत मिलेगी. कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. अधिकतम तापमान में एक से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी. 23 अप्रैल से मौसम फिर से सामान्य होगा. धीरे-धीरे अधिकतम तापमान में वृद्धि की जाएगी.'
यह भी पढ़ें : माफिया अतीक अहमद की हत्या से दहशत में मुख्तार अंसारी, कोर्ट में नहीं हुआ पेश