लखनऊ : उत्तर प्रदेश में दक्षिणी व पश्चिमी मानसून का असर पूरी तरह समाप्त हो चुका है, जिसके कारण संपूर्ण उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. हिमालय पर्वत पर बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहले पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ हल्की बारिश (Chance of rain in UP after three days) होने की संभावना है. बारिश का यह सिलसिला एक-दो दिन तक जारी रहेगा. हल्की बारिश होने के बाद मौसम गुलाबी ठंड की ओर बढ़ेगा. फिलहाल तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन से चार दिन तक कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
लखनऊ : राजधानी में बुधवार को मौसम सूखा रहा. आसमान साफ रहा. तेज धूप निकली, सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि '13 अक्टूबर की रात से एक ताजा पश्चिमी विच्छोभ हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है, जिसके कारण 15 अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक दो जगह पर हल्की बारिश तथा 16 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.'