लखनऊ: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के लापरवाह अभियंता बार-बार चेतावनी के बावजूद भी सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं. काम में लापरवाही की वजह से समय पर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जा रहा था. ऐसे अभियंताओं पर अब पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष ने सख्त रुख अपना लिया है. अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने काम में लापरवाही बरतने के आरोप में एक मुख्य अभियंता, 2 अधीक्षण अभियंता और 5 अधिशासी अभियंताओं को सस्पेंड करने का आदेश दिया है. इसके अलावा 24 से अधिक सहायक अभियंताओं और अवर अभियंताओं को अल्टीमेटम देते हुए स्पष्टीकरण कर तलब किया है.
यूपीपीसीएल के अध्यक्ष ने पावर कारपोरेशन में चल रही योजनाओं की प्रगति के साथ जोनवार राजस्व वसूली और अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की गई. इस मीटिंग में 18 से ज्यादा जोन में राजस्व वसूली की स्थिति बेहद लचर पाई गई. इस पर अध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए बरेली जोन में काम की धीमी गति को लेकर तत्कालीन मुख्य अभियंता के निलंबन का आदेश दे दिया. इसके अलावा फतेहपुर और जसरान के अधीक्षण अभियंताओं को भी सस्पेंड करने का आदेश दिया है. साथ ही पूर्वांचल के प्रयागराज, पश्चिमांचल के मेरठ और वाराणसी के पास अलग-अलग जोन के अधिशासी अभियंताओं के निलंबन के आदेश पर भी पावर कारपोरेशन के डायरेक्टर कॉमर्शियल को दिए हैं. बता दें कि विभागीय समीक्षा के दौरान पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने अधिकारियों के काम पर नाराजगी जताते हुए कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारी बिल्कुल भी नहीं बख्शे जाएंगे.
पावर कारपोरेशन के निदेशक अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष की तरफ से जो भी अधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. इसके लिए संबंधित डिस्कॉम के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. पावर कारपोरेशन के स्तर से जो भी कार्रवाई होनी है, वह की जा रही है.
यह भी पढ़ें- लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा तस्करी कर लगाया गया सोना, जानिए कहां छुपाए था यात्री
यह भी पढ़ें-गैस किट लगी कार में ब्रेक लगाते ही लगी भीषण आग, स्टील कंपनी का कर्मचारी जिंदा जला, पत्नी बेटा और चालक झुलसे