लखनऊ: केंद्र सरकार ने यूपी कैडर के वर्ष 2016 बैच के 23 आईएएस अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में स्थायी कर दिया है. केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा इन सभी अफसरों को 29 अगस्त 2018 से स्थायी किया गया है.
ये अधिकारी हुए स्थायी
स्थायी किए गए आईएएस अधिकारियों में अभिषेक गोयल, अभिषेक पांडे, श्रीमती अन्नपूर्णा गर्ग, अनुपम शुक्ला, अश्विनी कुमार पांडे, अमिता आसेरी, अमित पाल, अतुल वत्स, चंद्र मोहन गर्ग, श्रीमती गजल भारद्वाज, इंद्रजीत सिंह, पुलकित गर्ग, सत्य प्रकाश, सुश्री कविता मीणा, कुमार हर्ष, प्रथमेश कुमार, शैलेश कुमार, शशांक त्रिपाठी, श्रीमती सनमीत कौर ब्रोका, डॉ. श्रीमती अंकुर लाठर, विपिन कुमार जैन, नितिन गौर और श्रीमती ईश प्रिया शामिल हैं.
खास बात यह है कि इनमें ईश प्रिया केरल कॉडर की हैं और इस समय यूपी में तैनात हैं. स्थायी किए गए सभी आईएस इस समय यूपी के विभिन्न जिलों में सीडीओ और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हैं. यूपी सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंघल के निर्देश पर इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:- जालौन: बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी पिता को आजीवन कारावास की सजा