ETV Bharat / state

होम आइसोलेशन वाले मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए सेंटर और नोडल अधिकारी नामित - लखनऊ न्यूज

लखनऊ मंडल के जनपदों में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति में हो रही दिक्कत को दूर करने के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति सेंटर और उसके नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं. जिससे मरीजों को ऑक्सीजन मिलने में आ रही समस्या को दूर किया जा सके.

मंडलायुक्त रंजन कुमार
मंडलायुक्त रंजन कुमार
author img

By

Published : May 18, 2021, 4:37 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ और उसके आस-पास के जिलों में होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज कराने वाले कोरोना मरीजों के लिए जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन की व्यवस्था कराने के लिए सेंटर और नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं. मंडलायुक्त रंजन कुमार ने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति में आ रही समस्याओं का संज्ञान लेते हुए शासन ने मंडल के जनपदों में सेंटर निर्धारित कर नोडल अधिकारी नामित किए हैं. होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के परिजन अपने जनपदों में निर्धारित किए गए सेंटरों से ऑक्सीजन गैस प्राप्त कर सकते हैं और अगर उन्हें ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा तो इसके लिए वो नोडल अधिकारी से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं.

लखनऊ में नामित सेंटर और नोडल अधिकारी

  1. मैसर्स मुरारी गैस प्राइवेट लिमिटेड, स्कूटर इंडिया, नादरगंज, सरोजनीनगर (नोडल अधिकारी-अपर नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र कुमार, मो. 9454416496)
  2. मैसर्स परेरहट इंडस्ट्रीयल इंटर प्राइजेज प्रा.लि., सरोजनीनगर (नोडल अधिकारी- तहसीलदार उमेश कुमार सिंह, मो. 9454416503)
  3. मैसर्स स्टार गैस, पंडित खेड़ा, नियर जयपुरिया स्कूल, कानपुर रोड, थाना कृष्णा नगर (नोडल अधिकारी तहसीलदार मीनाक्षी द्विवेदी, मो. 8115614018)
  4. मैसर्स अवध ऑक्सीजन प्रा.लि., धरमवीर मार्ग, इंड्रस्ट्रीयल एरिया, ताल कटोरा ( नोडल अधिकारी- तहसीलदार रामजीत, मो. 9919202021)
  5. मैसर्स आर.के ऑक्सीजन, कमलाबाद बड़ौली, छठा मील चौराहा, बक्शी का तालाब (नोडल अधिकारी एसडीएम डॉ. शुभी, मो. 9454416498)

रायबरेली में नामित सेंटर और नोडल अधिकारी

  1. मैसर्स पुरुषोत्तम गैस सेंटर, कानपुर रोड शास्त्री नगर (नोडल अधिकारी- तहसीलदार शालिनी सिंह तोमर, मो. 7906875384)

लखीमपुर खीरी में नामित नोडल अधिकारी

  1. जोन-1, लखीमपुर खीरी (नोडल अधिकारी- एसडीएम डॉ.अरुण कुमार सिंह, मो. 9454416567)
  2. तहसील गोला (नोडल अधिकारी- एसडीएम अखिलेश कुमार यादव, मो. 9454416589)
  3. तहसील पलिया (नोडल अधिकारी- एसडीएम अमरेश कुमार, मो. 9454416570)
  4. तहसील मोहम्मदी (नोडल अधिकारी- एसडीएम स्वाति शुक्ला, मो. 9454416568)

उन्नाव में नामित सेंटर और नोडल अधिकारी

  1. जिला उद्योग केंद्र, दही चौकी ( नोडल अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर- अंकित शुक्ला मो.-9454417164)

हरोदई में नामित नोडल अधिकारी

  1. तहसील सदर (नोडल अधिकारी- तहसीलदार मो. 9454416550)
  2. तहसील हरदोई (नोडल अधिकारी- मजिस्ट्रेट सुरभि रॉय, मो. 9454416609)
  3. तहसील संडीला (नोडल अधिकारी- मजिस्ट्रेट भीम चन्द्र, मो. 9580346804 )
  4. तहसील बिलग्राम (नोडल अधिकारी- मजिस्ट्रेट सुशील कुमार, मो. 9454416618)
  5. तहसील शाहाबाद (नोडल अधिकारी- मजिस्ट्रेट, मो. 9454416605)
  6. तहसील सवायजपुर (नोडल अधिकारी- मजिस्ट्रेट पीयूष कुमार भार्गव, मो. 8287185182)

इसे भी पढ़ें : यूपी बोर्ड ने मांगा 10वीं के छात्रों के प्री बोर्ड व छमाही परीक्षा के अंक, किया जा सकता है प्रमोट

लखनऊ: राजधानी लखनऊ और उसके आस-पास के जिलों में होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज कराने वाले कोरोना मरीजों के लिए जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन की व्यवस्था कराने के लिए सेंटर और नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं. मंडलायुक्त रंजन कुमार ने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति में आ रही समस्याओं का संज्ञान लेते हुए शासन ने मंडल के जनपदों में सेंटर निर्धारित कर नोडल अधिकारी नामित किए हैं. होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के परिजन अपने जनपदों में निर्धारित किए गए सेंटरों से ऑक्सीजन गैस प्राप्त कर सकते हैं और अगर उन्हें ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा तो इसके लिए वो नोडल अधिकारी से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं.

लखनऊ में नामित सेंटर और नोडल अधिकारी

  1. मैसर्स मुरारी गैस प्राइवेट लिमिटेड, स्कूटर इंडिया, नादरगंज, सरोजनीनगर (नोडल अधिकारी-अपर नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र कुमार, मो. 9454416496)
  2. मैसर्स परेरहट इंडस्ट्रीयल इंटर प्राइजेज प्रा.लि., सरोजनीनगर (नोडल अधिकारी- तहसीलदार उमेश कुमार सिंह, मो. 9454416503)
  3. मैसर्स स्टार गैस, पंडित खेड़ा, नियर जयपुरिया स्कूल, कानपुर रोड, थाना कृष्णा नगर (नोडल अधिकारी तहसीलदार मीनाक्षी द्विवेदी, मो. 8115614018)
  4. मैसर्स अवध ऑक्सीजन प्रा.लि., धरमवीर मार्ग, इंड्रस्ट्रीयल एरिया, ताल कटोरा ( नोडल अधिकारी- तहसीलदार रामजीत, मो. 9919202021)
  5. मैसर्स आर.के ऑक्सीजन, कमलाबाद बड़ौली, छठा मील चौराहा, बक्शी का तालाब (नोडल अधिकारी एसडीएम डॉ. शुभी, मो. 9454416498)

रायबरेली में नामित सेंटर और नोडल अधिकारी

  1. मैसर्स पुरुषोत्तम गैस सेंटर, कानपुर रोड शास्त्री नगर (नोडल अधिकारी- तहसीलदार शालिनी सिंह तोमर, मो. 7906875384)

लखीमपुर खीरी में नामित नोडल अधिकारी

  1. जोन-1, लखीमपुर खीरी (नोडल अधिकारी- एसडीएम डॉ.अरुण कुमार सिंह, मो. 9454416567)
  2. तहसील गोला (नोडल अधिकारी- एसडीएम अखिलेश कुमार यादव, मो. 9454416589)
  3. तहसील पलिया (नोडल अधिकारी- एसडीएम अमरेश कुमार, मो. 9454416570)
  4. तहसील मोहम्मदी (नोडल अधिकारी- एसडीएम स्वाति शुक्ला, मो. 9454416568)

उन्नाव में नामित सेंटर और नोडल अधिकारी

  1. जिला उद्योग केंद्र, दही चौकी ( नोडल अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर- अंकित शुक्ला मो.-9454417164)

हरोदई में नामित नोडल अधिकारी

  1. तहसील सदर (नोडल अधिकारी- तहसीलदार मो. 9454416550)
  2. तहसील हरदोई (नोडल अधिकारी- मजिस्ट्रेट सुरभि रॉय, मो. 9454416609)
  3. तहसील संडीला (नोडल अधिकारी- मजिस्ट्रेट भीम चन्द्र, मो. 9580346804 )
  4. तहसील बिलग्राम (नोडल अधिकारी- मजिस्ट्रेट सुशील कुमार, मो. 9454416618)
  5. तहसील शाहाबाद (नोडल अधिकारी- मजिस्ट्रेट, मो. 9454416605)
  6. तहसील सवायजपुर (नोडल अधिकारी- मजिस्ट्रेट पीयूष कुमार भार्गव, मो. 8287185182)

इसे भी पढ़ें : यूपी बोर्ड ने मांगा 10वीं के छात्रों के प्री बोर्ड व छमाही परीक्षा के अंक, किया जा सकता है प्रमोट

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.