ETV Bharat / state

UP Congress News : कांग्रेस के नए अध्यक्ष के स्वागत के लिए कार्यालय में जश्न का माहौल - यूपी कांग्रेस कमेटी के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

कांग्रेस नेतृत्व ने अजय राय को उत्तर प्रदेश का नया अध्यक्ष बनाया है. पार्टी का मानना है कि अजय राय जमीनी नेता हैं. अजय राय की अगुवाई में कांग्रेस संगठन और अधिक मजबूत होगा और वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भी समीकरण बदलेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 12:39 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 1:40 PM IST

कांग्रेस के नए अध्यक्ष के स्वागत के लिए कार्यालय में जश्न का माहौल.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करेंगे. अजय राय के स्वागत के लिए कांग्रेस कमेटी की ओर से सभी जिलों के जिला अध्यक्ष को पूर्व विधायक को सांसदों निमंत्रण भेजा गया है. प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मेले का माहौल है. सुबह से ही कार्यालय में उत्सव जैसी रंगत है. सांस्कृतिक आयोजन किए गए हैं.

कांग्रेस के नए अध्यक्ष के स्वागत के लिए कार्यालय में जश्न का माहौल.
कांग्रेस के नए अध्यक्ष के स्वागत के लिए कार्यालय में जश्न का माहौल.

इसके अलावा पार्टी कार्यालय में कई सांस्कृतिक व लोकगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष व कार्यकर्ता टोलियां बनाकर के पार्टी कार्यालय में अपने नए अध्यक्ष के स्वागत में पहुंच रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए पूरे कांग्रेस मुख्यालय को सजाया गया है. इसके अलावा पार्टी कार्यालय के बाद ट्रैफिक मैनेज करने के लिए अलग से पूरी व्यवस्था कर रखी है.

मंच पर मौजूद रहेंगे सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय नेतृत्व से जुड़े पदाधिकारी


प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लिए भव्य मंच बनाया गया है. इस मंच पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, निर्मल खत्री, राज बब्बर, अजय लल्लू, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर साहित्य प्रदेश के प्रमुख नेता आदि मौजूद रहेंगे. अजय राय पद ग्रहण करने से पहले पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद इसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री सहित कांग्रेस के तमाम दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद मंच पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नए प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण कराएंगे. इस अवसर पर हिंदू संस्कृति के अनुसार मंत्रों के बीच उन्हें पदभार ग्रहण कराया जाएगा.


यह भी पढ़ें : 2024 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो देश का संविधान बदल दिया जाएगा : मौलाना सज्जाद नोमानी

कांग्रेस के नए अध्यक्ष के स्वागत के लिए कार्यालय में जश्न का माहौल.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करेंगे. अजय राय के स्वागत के लिए कांग्रेस कमेटी की ओर से सभी जिलों के जिला अध्यक्ष को पूर्व विधायक को सांसदों निमंत्रण भेजा गया है. प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मेले का माहौल है. सुबह से ही कार्यालय में उत्सव जैसी रंगत है. सांस्कृतिक आयोजन किए गए हैं.

कांग्रेस के नए अध्यक्ष के स्वागत के लिए कार्यालय में जश्न का माहौल.
कांग्रेस के नए अध्यक्ष के स्वागत के लिए कार्यालय में जश्न का माहौल.

इसके अलावा पार्टी कार्यालय में कई सांस्कृतिक व लोकगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष व कार्यकर्ता टोलियां बनाकर के पार्टी कार्यालय में अपने नए अध्यक्ष के स्वागत में पहुंच रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए पूरे कांग्रेस मुख्यालय को सजाया गया है. इसके अलावा पार्टी कार्यालय के बाद ट्रैफिक मैनेज करने के लिए अलग से पूरी व्यवस्था कर रखी है.

मंच पर मौजूद रहेंगे सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय नेतृत्व से जुड़े पदाधिकारी


प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लिए भव्य मंच बनाया गया है. इस मंच पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, निर्मल खत्री, राज बब्बर, अजय लल्लू, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर साहित्य प्रदेश के प्रमुख नेता आदि मौजूद रहेंगे. अजय राय पद ग्रहण करने से पहले पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद इसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री सहित कांग्रेस के तमाम दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद मंच पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नए प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण कराएंगे. इस अवसर पर हिंदू संस्कृति के अनुसार मंत्रों के बीच उन्हें पदभार ग्रहण कराया जाएगा.


यह भी पढ़ें : 2024 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो देश का संविधान बदल दिया जाएगा : मौलाना सज्जाद नोमानी

Last Updated : Aug 24, 2023, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.