ETV Bharat / state

यूपी में राम मंदिर भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर जश्न का माहौल - ramayan path in kannauj

आज राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में भूमि पूजन होने जा रहा है. भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर यूपी में दीप जलाए गए. लोगों से घरों में दीप जलाने की अपील की गई.

etv bharat
जश्न का माहौल.
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 4:07 AM IST

Updated : Aug 5, 2020, 4:34 AM IST

लखनऊ: आज अयोध्या में पीएम मोदी राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे. इसके चलते पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है. यूपी के जिलों में राम मंदिर निर्माण को लेकर दीप जलाए जा रहे हैं. रामायण का अखण्ड पाठ हो रहा है. लोगें को दीप बांटे जा रहे हैं. घरों में दीप जलाने की अपील की जा रही है.

मथुरा में दीपावली जैसा नजारा
अयोध्या में भव्य राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारी को लेकर दिवाली जैसा नजारा मथुरा में भी देखने को मिल रहा है. श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर चारों तरफ लाइटों से जगमगा रहा है. परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. हर ब्रजवासी खुशी से झूम रहा है. शहर के सभी चौराहों और घरों में भी दिवाली जैसा नजारा है. स्थानीय निवासी उमेश खंडेलवाल ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वर्षों से अधूरा पड़ा सपना साकार होने जा रहा है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर तैयार होगा. मथुरा श्रीकृष्ण जन्म स्थान परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पूरा देश अब जगमगा उठेगा.

कन्नौज में अखण्ड रामायण पाठ
कन्नौज में राम जन्मभूमि के शिलान्यास की पूर्व संध्या पर मंदिरों में दीप जलाकर लोग उत्सव मना रहे हैं. लोग दीप से जय श्रीराम लिखकर भगवान राम को याद कर रहे हैं. कई मंदिरों में भक्तों की टोली 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ कराकर अयोध्या में राम जन्मभूमि का सहभागी बनना चाहती है. रामभक्ति में डूबे लोगों का कहना है कि अखंड रामायण का पाठ इसलिए कराया जा रहा है ताकि राम जन्मभूमि पर शिलान्यास निर्बाध रूप से संपन्न हो. वहां पर मंदिर का निर्माण दिव्य रूप से संपन्न हो.

बरेली में 11 हजार दीपों का दान
जिले में बीते मंगलवार को व्यापार मंडल की ओर से 11 हजार दीयों का दान किया गया. साथ ही सभी से प्रर्थना भी की गई कि अपने घरों में दीये जलाएं. पूरे शहर को दीयों से सजाकर खुशी का इजहार करें. लंबे समय से चली आ रही राम मंदिर निर्माण की जद्दोजहद आखिरकार सफल हुई. राम मंदिर के निर्माण को एक नई दिशा दी जाएगी. इसके चलते बरेली में व्यापार मंडल के लोगों ने आम जनता को दीप बांटकर खुशी जताई.

कानपुर में आज जलाए जाएंगे 5100 दीपक
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की खुशी कानपुर में भी देखने को मिल रही है. मंगलवार रात रावतपुर गांव स्थित रामलला मंदिर रोशनी से जगमगा उठा. यहां राम मंदिर के भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने 100 मशालें जलाकर जन जागरण किया. इस दौरान मंदिर परिसर जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान रहा. बीजेपी पार्षद जितेंद्र गांधी ने बताया कि बुधवार को अयोध्या में भूमि पूजन के साथ ही राम मंदिर परिसर में भी प्रभु राम की पूजा-अर्चना की जाएगी. सबसे पहले सुबह हवन पूजन किया जाएगा. इसके बाद अयोध्या में भूमि पूजन के वक्त मंदिर परिसर में मंत्रोच्चारण किया जाएगा. यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा. उन्होंने बताया कि रामलला मंदिर परिसर में 5100 दीपक जलाए जाएंगे. पार्टी के हर कार्यकर्ता से अपने-अपने घर में 5 दीपक जलाने की अपील भी की गई है. बीजेपी कार्यकर्ता राहुल सिंह चंदेल ने कहा कि राम मंदिर का शिलान्यास 500 वर्षों बाद होने जा रहा है. इससे हिंदू समाज में खुशी की लहर है.

विहिप ने बांटे 10 लाख दीपक
राम मंदिर भूमि पूजन के चलते जिले में विहिप कार्यकर्ताओं ने दस लाख दीपक वितरित किए. इसके साथ ही आईबी द्वारा आगरा में भी अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट के चलते शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के अनुसार शहर में हर वाहन की चेकिंग की जा रही है. जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है. आरएएफ और सीआरपीएफ के साथ पुलिस भी जगह-जगह फ्लैग मार्च कर रही है.

लखनऊ: आज अयोध्या में पीएम मोदी राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे. इसके चलते पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है. यूपी के जिलों में राम मंदिर निर्माण को लेकर दीप जलाए जा रहे हैं. रामायण का अखण्ड पाठ हो रहा है. लोगें को दीप बांटे जा रहे हैं. घरों में दीप जलाने की अपील की जा रही है.

मथुरा में दीपावली जैसा नजारा
अयोध्या में भव्य राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारी को लेकर दिवाली जैसा नजारा मथुरा में भी देखने को मिल रहा है. श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर चारों तरफ लाइटों से जगमगा रहा है. परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. हर ब्रजवासी खुशी से झूम रहा है. शहर के सभी चौराहों और घरों में भी दिवाली जैसा नजारा है. स्थानीय निवासी उमेश खंडेलवाल ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वर्षों से अधूरा पड़ा सपना साकार होने जा रहा है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर तैयार होगा. मथुरा श्रीकृष्ण जन्म स्थान परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पूरा देश अब जगमगा उठेगा.

कन्नौज में अखण्ड रामायण पाठ
कन्नौज में राम जन्मभूमि के शिलान्यास की पूर्व संध्या पर मंदिरों में दीप जलाकर लोग उत्सव मना रहे हैं. लोग दीप से जय श्रीराम लिखकर भगवान राम को याद कर रहे हैं. कई मंदिरों में भक्तों की टोली 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ कराकर अयोध्या में राम जन्मभूमि का सहभागी बनना चाहती है. रामभक्ति में डूबे लोगों का कहना है कि अखंड रामायण का पाठ इसलिए कराया जा रहा है ताकि राम जन्मभूमि पर शिलान्यास निर्बाध रूप से संपन्न हो. वहां पर मंदिर का निर्माण दिव्य रूप से संपन्न हो.

बरेली में 11 हजार दीपों का दान
जिले में बीते मंगलवार को व्यापार मंडल की ओर से 11 हजार दीयों का दान किया गया. साथ ही सभी से प्रर्थना भी की गई कि अपने घरों में दीये जलाएं. पूरे शहर को दीयों से सजाकर खुशी का इजहार करें. लंबे समय से चली आ रही राम मंदिर निर्माण की जद्दोजहद आखिरकार सफल हुई. राम मंदिर के निर्माण को एक नई दिशा दी जाएगी. इसके चलते बरेली में व्यापार मंडल के लोगों ने आम जनता को दीप बांटकर खुशी जताई.

कानपुर में आज जलाए जाएंगे 5100 दीपक
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की खुशी कानपुर में भी देखने को मिल रही है. मंगलवार रात रावतपुर गांव स्थित रामलला मंदिर रोशनी से जगमगा उठा. यहां राम मंदिर के भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने 100 मशालें जलाकर जन जागरण किया. इस दौरान मंदिर परिसर जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान रहा. बीजेपी पार्षद जितेंद्र गांधी ने बताया कि बुधवार को अयोध्या में भूमि पूजन के साथ ही राम मंदिर परिसर में भी प्रभु राम की पूजा-अर्चना की जाएगी. सबसे पहले सुबह हवन पूजन किया जाएगा. इसके बाद अयोध्या में भूमि पूजन के वक्त मंदिर परिसर में मंत्रोच्चारण किया जाएगा. यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा. उन्होंने बताया कि रामलला मंदिर परिसर में 5100 दीपक जलाए जाएंगे. पार्टी के हर कार्यकर्ता से अपने-अपने घर में 5 दीपक जलाने की अपील भी की गई है. बीजेपी कार्यकर्ता राहुल सिंह चंदेल ने कहा कि राम मंदिर का शिलान्यास 500 वर्षों बाद होने जा रहा है. इससे हिंदू समाज में खुशी की लहर है.

विहिप ने बांटे 10 लाख दीपक
राम मंदिर भूमि पूजन के चलते जिले में विहिप कार्यकर्ताओं ने दस लाख दीपक वितरित किए. इसके साथ ही आईबी द्वारा आगरा में भी अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट के चलते शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के अनुसार शहर में हर वाहन की चेकिंग की जा रही है. जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है. आरएएफ और सीआरपीएफ के साथ पुलिस भी जगह-जगह फ्लैग मार्च कर रही है.

Last Updated : Aug 5, 2020, 4:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.