गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर की आधारशिला रखकर इस दिन को इतिहास के पन्नों में स्वर्णित अक्षरों में दर्ज करा दिया है. वहीं इसको लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है. अयोध्या ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शहर गोरखपुर भी पूरी तरह से भगवामय हो गया है. हर चौराहों पर भगवा रंग के गुब्बारे, केसरिया झंडा और पताका के साथ बैनर के माध्यम से मंदिर निर्माण की बधाई दी जा रही है.
कानपुर में भी दिखा जश्न का माहौल
राम मंदिर भूमि पूजन से उत्साहित सभी भक्त जगह-जगह उत्सव मना रहे हैं. बता दें कि जहां एक ओर अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री रामचंद्र जी के मंदिर के लिए भूमि पूजन किया जा रहा था. वहीं दूसरी तरफ कानपुर में भी दिवाली जैसा जश्न मनाया जा रहा था. किसी ने ढोल मजीरे से जश्न मनाया, तो किसी ने राम जी का तिलक कर इस पल को यादगार बनाया. वहीं किसी ने साधु-संतों को भगवा गमछा देकर उनका सम्मान किया, तो कहीं प्रसाद वितरण और पटाखे जलाकर जश्न मनाया गया.