ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजन पर भगवामय दिखा गोरखपुर, कानपुर में भी मना जश्न - kanpur news

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. राम मंदिर निर्माण की शुरुआत से गोरखपुर और कानपुर वासियों में बेहद खुशी है. इन दोनों जिलों में लोग ढोल-नगाड़ों की धुन पर झूमते नजर आए.

etv bharat
राम मंदिर भूमि पूजन पर प्रदेश में जश्न का माहौल.
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 6:18 PM IST

गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर की आधारशिला रखकर इस दिन को इतिहास के पन्नों में स्वर्णित अक्षरों में दर्ज करा दिया है. वहीं इसको लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है. अयोध्या ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शहर गोरखपुर भी पूरी तरह से भगवामय हो गया है. हर चौराहों पर भगवा रंग के गुब्बारे, केसरिया झंडा और पताका के साथ बैनर के माध्यम से मंदिर निर्माण की बधाई दी जा रही है.

राममंदिर भूमिपूजन पर भगवामय हुआ गोरखपुर.
गोरखपुर के गणेश चौक, विजय चौराहा, काली मंदिर, गोलघर आदि जगहों पर भगवा गुब्बारा, केसरिया झंडा, पताका और रंग-बिरंगी लाइटें लगाई गई हैं. गोरखपुर पूरी तरह से राममय हो गया है. वहीं मियां बाजार के प्राचीन हठी देवी मंदिर पर विश्व हिंदू महासंघ के जिला प्रभारी राधाकांत वर्मा कार्यकर्ताओं के साथ शिवपुराण की कथा कर रहे हैं. विश्व हिंदू महासंघ के जिला प्रभारी राधाकांत वर्मा ने कहा कि राम के भव्य मंदिर के निर्माण में आने वाली बाधा को दूर करने के लिए वे यहां पर शिव महापुराण कथा कर रहे हैं. पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ गोरखनाथ मंदिर के महंतों के समर्पण का आज हम लोगों को फल मिल रहा है. यह ऐतिहासिक दिन है. कई पीढ़ियों के त्याग और बलिदान के बाद गोरक्ष पीठाधीश्वर की मौजूदगी में आज के दिन को स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज किया जाएगा.

कानपुर में भी दिखा जश्न का माहौल
राम मंदिर भूमि पूजन से उत्साहित सभी भक्त जगह-जगह उत्सव मना रहे हैं. बता दें कि जहां एक ओर अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री रामचंद्र जी के मंदिर के लिए भूमि पूजन किया जा रहा था. वहीं दूसरी तरफ कानपुर में भी दिवाली जैसा जश्न मनाया जा रहा था. किसी ने ढोल मजीरे से जश्न मनाया, तो किसी ने राम जी का तिलक कर इस पल को यादगार बनाया. वहीं किसी ने साधु-संतों को भगवा गमछा देकर उनका सम्मान किया, तो कहीं प्रसाद वितरण और पटाखे जलाकर जश्न मनाया गया.
कानपुर में जश्न का माहौल.

गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर की आधारशिला रखकर इस दिन को इतिहास के पन्नों में स्वर्णित अक्षरों में दर्ज करा दिया है. वहीं इसको लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है. अयोध्या ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शहर गोरखपुर भी पूरी तरह से भगवामय हो गया है. हर चौराहों पर भगवा रंग के गुब्बारे, केसरिया झंडा और पताका के साथ बैनर के माध्यम से मंदिर निर्माण की बधाई दी जा रही है.

राममंदिर भूमिपूजन पर भगवामय हुआ गोरखपुर.
गोरखपुर के गणेश चौक, विजय चौराहा, काली मंदिर, गोलघर आदि जगहों पर भगवा गुब्बारा, केसरिया झंडा, पताका और रंग-बिरंगी लाइटें लगाई गई हैं. गोरखपुर पूरी तरह से राममय हो गया है. वहीं मियां बाजार के प्राचीन हठी देवी मंदिर पर विश्व हिंदू महासंघ के जिला प्रभारी राधाकांत वर्मा कार्यकर्ताओं के साथ शिवपुराण की कथा कर रहे हैं. विश्व हिंदू महासंघ के जिला प्रभारी राधाकांत वर्मा ने कहा कि राम के भव्य मंदिर के निर्माण में आने वाली बाधा को दूर करने के लिए वे यहां पर शिव महापुराण कथा कर रहे हैं. पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ गोरखनाथ मंदिर के महंतों के समर्पण का आज हम लोगों को फल मिल रहा है. यह ऐतिहासिक दिन है. कई पीढ़ियों के त्याग और बलिदान के बाद गोरक्ष पीठाधीश्वर की मौजूदगी में आज के दिन को स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज किया जाएगा.

कानपुर में भी दिखा जश्न का माहौल
राम मंदिर भूमि पूजन से उत्साहित सभी भक्त जगह-जगह उत्सव मना रहे हैं. बता दें कि जहां एक ओर अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री रामचंद्र जी के मंदिर के लिए भूमि पूजन किया जा रहा था. वहीं दूसरी तरफ कानपुर में भी दिवाली जैसा जश्न मनाया जा रहा था. किसी ने ढोल मजीरे से जश्न मनाया, तो किसी ने राम जी का तिलक कर इस पल को यादगार बनाया. वहीं किसी ने साधु-संतों को भगवा गमछा देकर उनका सम्मान किया, तो कहीं प्रसाद वितरण और पटाखे जलाकर जश्न मनाया गया.
कानपुर में जश्न का माहौल.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.