लखनऊः सीबीएसई 10वीं गणित का पेपर इस बार कुल 80 अंकों का होगा. प्रश्न पत्र में कुल 36 सवाल पूछे जाएंगे. लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी के वरिष्ठ शिक्षक शेखर शर्मा का कहना है कि इसको हल करने के लिए छात्रों को अभ्यास और समय प्रबंधन पर ज्यादा जोर देना होगा.
- सेक्शन ए में 20 सवाल होंगे और सभी एक-एक अंकों के होगें.
- सेक्शन बी में 2-2 अंकों के छह सवाल पूछे जाएंगे.
- सेक्शन सी में 3-3 अंकों के सात सवाल और सेक्शन डी में 5-5 अंकों के तीन सवाल होंगे.
इस तरह से हो सकता है समय प्रबंधन - कुल 36 प्रश्न हैं और तीन घंटे यानी 180 मिनट का समय मिलेगा.
- एक अंकों के सवालों के लिए 50 मिनट.
- दो अंकों के 6 सवालों के लिए 30 मिनट.
- तीन अंकों के सात सवालों के लिए 40 मिनट.
- पांच अंकों के तीन सवालों के लिए 40 मिनट.
इन टॉपिक्स को पढ़ना हो सकता है फायदेमंद - रियल नम्बर्सः एचसीएफ और एलसीएम.
- पॉलिनोमियल्स.
- को-ऑर्डिनेट ज्योमैट्रीः डिस्टेंस एंड सेक्शन फार्मूला.
- ट्राएंग्ल्सः पाइथोग्रोरस थ्योरम और बेसिक प्रोप्रोशनैलिटी.
- ट्रिग्नोमैट्रीः ट्रिग्नोमैट्रिक रेशो, ट्रिग्नोमैट्रिक आइडेंटिटी.
ये भी पढ़ें-सीबीएसईः 10वीं विज्ञान में चाहिए अच्छे अंक तो यह टॉपिक्स जरूर कर लें तैयार
यह टिप्स साबित हो सकती हैं फायदेमंद
- पिछले पांच वर्षों के प्रश्न पत्रों को जरूर हल करें.
- चैप्टरवाइज प्रश्न हल करें. टॉपिक्स क्लियर करने के बाद अभ्यास बेहद जरूरी है.
- परीक्षा में बची हुए दिनों के हिसाब से अपना टाइमटेबल बनाएं.
- थ्योरम को रटने के चक्कर में न पड़ें.
- सभी फार्मूले एक जगह लिख लें. ताकि, टहलते हुए कभी भी उनपर नजर पड़ सके.
- किसी भी प्रश्न का उत्तर स्टैपवाइज दें.
- फार्मूला अवश्य लिखें.