लखनऊ: सूबे की योगी सरकार ने प्रदेश की वक्फ सम्पतियों को लेकर बड़ा कदम उठाया है. मंत्री मोहसिन रजा ने सीएम से वक्फ बोर्ड की सीबीआई जांच कराने की मांग कर दी है. शिया वक्फ बोर्ड और सुन्नी वक्फ बोर्ड से जुड़ी लगातार मिल रही शिकायतों के चलते मोहसिन रजा ने जांच करने की मांग की. वहीं अब सीएम की तरफ से भी मंत्री मोहसिन रजा को सीबीआई जांच कराने का आश्वासन मिल गया है.
हज एवं वक्फ मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि-
- पिछली सरकार से ही लोग वक्फ बोर्ड की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे.
- मौलानाओं ने शिकायत की थी कि वक्फ सम्पत्तियां खुर्द बुर्द हुई है.
- वक्फ बोर्ड में बहुत अनिमिताताएं फैली है.
- गलत तरह से मुत्तावलियों को वक्फ बोर्ड में नियुक्त किया गया है.
- इस सब मुद्दों पर मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच की मांग रखी.
- सीएम योगी ने हामी भरते हुए जांच का आश्वासन दिया है.
- सीबीआई जांच शुरू होगी तो बहुत सी चीजें निकलकर जनता के सामने आएगी.
- जो लोग गलत है उनपर कार्रवाई होगी.
- लोगों को हमारी सरकार से उम्मीद थी कि बीजेपी ही बोर्ड की जांच करा सकती है.