लखनऊ: राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में किशोरी की मौत के मामले में पुलिस ने मंगलवार को परिजनों की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सभी आरोपियों पर हत्या और दुष्कर्म सहित कई धाराए लगाई गई हैं.
एडीसीपी सुरेश चंद्र रावत, पूर्व विधायक इंदल रावत, भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता, पासी सेना संगठन के संस्थापक समेत कई लोग मंगलवार को पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे. इसके बाद सभी लोग मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली पहुंचे. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. परिजनों का आरोप है कि पारा निवासी अली हसन के चार बेटों ने अपने साथियों से साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है.
वहीं परिजनों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है. साथ ही परिजनों ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिलता है, तो सीएम आवास के सामने आत्मदाह कर लेंगे. घटना की जांच एसीपी काकोरी को सौंपी जाएगी. बता दें कि शनिवार सुबह पारा थाना क्षेत्र में 12 साल की किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. खोजबीन के दौरान जंगल में उसके कपड़े और चप्पल मिले थे. इसके बाद पुलिस ने पास की नहर में गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की और देर रात अर्धनग्न अवस्था में शव बरामद किया था.