ETV Bharat / state

लखनऊ सीएए प्रदर्शन: 29 उपद्रवियों को अपना पक्ष रखने के लिए दो दिन की दी मोहलत

लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के दौरान हुए हिंसक प्रदर्शन में करीब 4 करोड़ की सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ था. इसकी वसूली से पहले प्रशासन ने 29 उपद्रवियों को अपना पक्ष रखने के लिए दो दिनों की मोहलत दी है.

etvbharat
हिंसक प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 7:46 PM IST

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन में शामिल 29 उपद्रियों को अपना पक्ष रखने के लिए प्रशासन ने दो दिन की मोहलत दी है. इसके बाद प्रशासन इनसे रिकवरी की कार्रवाई शुरू करेगा.

उपद्रवियों को अपना पक्ष रखने के लिए मिला दो दिन का समय.

रिकवरी से पहले उपद्रवियों को मिली दो दिन की मोहलत
प्रशासन ने 19 दिसंबर को हुए हिंसक प्रदर्शन में शामिल 29 उपद्रवियों को अपना पक्ष रखने के लिए 2 दिन का समय दिया है. इसके बाद सबूतों का आकलन कर एडीएम ट्रांस गोमती की कोर्ट रिकवरी के मामले में फैसला सुनाएगी. प्रशासन इससे पहले अपने दो फैसलों में उपद्रवियों से रिकवरी का फैसला सुना चुकी है.

इसी को लेकर जब ईटीवी भारत ने अपर जिला मजिस्ट्रेट विश्व भूषण मिश्र से बात की तो उन्होंने बताया कि ठाकुरगंज और कैसरबाग इलाके में जमकर हिंसा और आगजनी हुई थी. इसमें सरकारी संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया गया था. कैसरबाग में 15 और ठाकुरगंज में 14 लोगों की पहचान कर रिकवरी के लिए नोटिस जारी किए गए थे. उनके सभी साक्ष्य जमा करा दिए गए हैं. इस पर उपद्रवियों के वकीलों का कहना है कि हम बहस करना चाहते हैं, इसके लिए समय चाहिए. इस वजह से उनको 2 दिन का समय दिया गया है.

27 फरवरी के बाद रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इससे पहले करीब एक करोड़ के नुकसान की रिकवरी के लिए प्रशासन नोटिस जारी कर चुका है. हसनगंज में 21 लाख और परिवर्तन चौक के आस-पास 79 लाख के नुकसान की रकम वसूली जाएगी.

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में लखनऊ के 4 थानों हजरतगंज, कैसरबाग, ठाकुरगंज और हसनगंज में भारी हिंसा और आगजनी हुई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की थी.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी में बर्ड फ्लू की दस्तक, प्रशासनिक अमला अलर्ट

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन में शामिल 29 उपद्रियों को अपना पक्ष रखने के लिए प्रशासन ने दो दिन की मोहलत दी है. इसके बाद प्रशासन इनसे रिकवरी की कार्रवाई शुरू करेगा.

उपद्रवियों को अपना पक्ष रखने के लिए मिला दो दिन का समय.

रिकवरी से पहले उपद्रवियों को मिली दो दिन की मोहलत
प्रशासन ने 19 दिसंबर को हुए हिंसक प्रदर्शन में शामिल 29 उपद्रवियों को अपना पक्ष रखने के लिए 2 दिन का समय दिया है. इसके बाद सबूतों का आकलन कर एडीएम ट्रांस गोमती की कोर्ट रिकवरी के मामले में फैसला सुनाएगी. प्रशासन इससे पहले अपने दो फैसलों में उपद्रवियों से रिकवरी का फैसला सुना चुकी है.

इसी को लेकर जब ईटीवी भारत ने अपर जिला मजिस्ट्रेट विश्व भूषण मिश्र से बात की तो उन्होंने बताया कि ठाकुरगंज और कैसरबाग इलाके में जमकर हिंसा और आगजनी हुई थी. इसमें सरकारी संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया गया था. कैसरबाग में 15 और ठाकुरगंज में 14 लोगों की पहचान कर रिकवरी के लिए नोटिस जारी किए गए थे. उनके सभी साक्ष्य जमा करा दिए गए हैं. इस पर उपद्रवियों के वकीलों का कहना है कि हम बहस करना चाहते हैं, इसके लिए समय चाहिए. इस वजह से उनको 2 दिन का समय दिया गया है.

27 फरवरी के बाद रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इससे पहले करीब एक करोड़ के नुकसान की रिकवरी के लिए प्रशासन नोटिस जारी कर चुका है. हसनगंज में 21 लाख और परिवर्तन चौक के आस-पास 79 लाख के नुकसान की रकम वसूली जाएगी.

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में लखनऊ के 4 थानों हजरतगंज, कैसरबाग, ठाकुरगंज और हसनगंज में भारी हिंसा और आगजनी हुई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की थी.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी में बर्ड फ्लू की दस्तक, प्रशासनिक अमला अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.