लखनऊ: पीजीआई के मामा चौराहे के पास सात नवंबर को सड़क दुर्घटना में घायल दारोगा की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के भाई ने डाॅक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरते का आरोप लगाते हुए अस्पताल पर मुकदमा दर्ज कराया है. मामला राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र का है.
बलिया निवासी उपेंद्र कुमार के अनुसार सात नवंबर को हाईकोर्ट से लौटते वक्त रविंद्र नाथ की बाइक में अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मार दी थी. घायल को इलाज के लिए वृंदावन कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी दौरान मृतक के परिचित उनसे मिलने अस्पताल में आए थे. वह मेडिकल स्टोर संचालक है. उनके कहने पर दारोगा को रेफर करा कर मोहनलालगंज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. भर्ती करने के बाद अस्पताल की ओर से इलाज में लापरवाही बरती गई, जिस कारण उपेंद्र की मौत हो गई.
उपेंद्र ने मेडिकल स्टोर संचालक पर अस्पताल से मिलीभगत का आरोप लगाया. वहीं इंस्पेक्टर पीजीआई केके मिश्र ने बताया कि उपेंद्र की तहरीर पर उपाध्याय मेडिकल स्टोल संचालक और निजी अस्पताल प्रशासन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.