लखनऊ: जिले के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में 2 दिसंबर को पप्पू नामक युवक को टक्कर मारने वाले बाइक सवार के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया गया है. बाइक की टक्कर से घायल हुए पप्पू की एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद रायबरेली निवासी मृतक की पत्नी सज्जो ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.
मृतक की पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा
यबरेली निवासी सज्जो पत्नी स्व. पप्पू ने तहरीर दी है कि वह पति के साथ अपने मायके में बीमार पिता को देखने आई थी. 2 दिसम्बर को उसका पति पप्पू गौरा कॉलोनी पर सब्जी लेने के लिए गया था. उसी दौरान लखनऊ-रायबरेली हाईवे पर मोटरसाइकिल के चालक ने पप्पू को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पप्पू को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने के कारण इलाज के दौरान 3 दिसम्बर को उसकी मौत हो गई.
बाइक सवार की तलाश में जुटी पुलिस
इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया कि मृतक की पत्नी द्वारा दी गई तहरीर पर मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि निगोहां की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल सवार ने उनके पति को टक्कर मार दी थी, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस बाइससवार की तलाश में जुट गई है.