लखनऊ: चिट-फंड के बर्खास्त रजिस्ट्रार संतोष मौर्य पर उनकी पत्नी ने मारपीट व धोखाधड़ी सहित बंधक बनाने का आरोप लगाया है. पत्नी ने राजधानी के गोमती नगर विस्तार थाना में शिकायत भी दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि संतोष मौर्य की दूसरी पत्नी सुनीता मौर्या, उनकी बेटी अंकिता, रिश्तेदार सतीश, अरविंद और एक अन्य ने मिलकर उनके साथ मारपीट की है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. रजिस्टार संतोष मौर्य को पिछले साल ही विभाग से बर्खास्त किया गया था.
संतोष मौर्य ने की दो शादी
संतोष मौर्या की पत्नी पूनम मौर्या की तहरीर पर गोमतीनगर विस्तार थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. आईपीसी की धारा 147, 323, 352, 354, 420, 427 व 504 में गोमतीनगर विस्तार थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. संतोष मौर्या ने दो-दो शादियां कर रखी हैं. संतोष की प्रताड़ना की शिकायत के बाद ही मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लेते हुए उसे बर्खास्त किया था. इस एफआईआर में संतोष मौर्या उसके कथित मित्र अरविंद व उसके साथियों द्वारा निजता भंग करवाने का भी आरोप लगाया गया है.
धोखे से की दूसरी शादी
गोमती नगर विस्तार के इंस्पेक्टर अखिलेश चंद पांडे ने बताया कि वरदान खंड में रहने वाली पूनम मौर्या ने शिकायत की है कि उनके पति संतोष मौर्य चिट-फंड रजिस्ट्रार हैं जो अभी बर्खास्त हैं. उन्होंने बुधवार को उनके साथ मारपीट की और उनको बंधक बनाया. धोखे से उन्होंने दूसरी शादी भी कर ली है. जिस महिला से उन्होंने शादी की है, उसी के साथ मिलकर उन्होंने उसकी पिटाई की है. फिलहाल इस मामले पर केस दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि संतोष मौर्या के खिलाफ पहले भी उनकी पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया हुआ है. जिसकी विवेचना भी की जा रही है.