ETV Bharat / state

रिटायर पीसीएस अधिकारी के बेटे के गलत इलाज व वसूली के आरोप में निजी ट्रॉमा सेंटर के खिलाफ मुकदमा - निजी ट्रॉमा सेंटर के खिलाफ मुकदमा

गोमतीनगर निवासी रिटायर पीसीएस शिवाकांत त्रिपाठी का बेटा अमित 13 अप्रैल 2020 को कोरोना संक्रमित हुआ था. 22 अप्रैल को परिवारीजनों ने संक्रमित को रिलैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. 24 अप्रैल तक संक्रमित का इलाज चला. इसके बाद परिवारीजन मरीज को दूसरे अस्पताल लेकर चले गए थे.

etv bharat
रिटायर पीसीएस अधिकारी के बेटे के गलत इलाज व वसूली के आरोप में निजी ट्रॉमा सेंटर के खिलाफ मुकदमा
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 10:26 PM IST

लखनऊ: राजधानी में कोरोना की दूसरी लहर में रिटायर पीसीएस अधिकारी ने कोरोना संक्रमित बेटे के गलत इलाज व अधिक वसूली के गंभीर आरोप लगाए थे. जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस्माइलगंज स्थित रिलैक्स हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर के खिलाफ गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.

परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत डीएम अभिषेक प्रकाश से की थी. जिलाधिकारी ने शिकायत के बाद जांच के आदेश दिए. जांच टीम ने रिपोर्ट सौंप दी. करीब नौ माह बाद भी अस्पताल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ित पिता ने फिर से जिला प्रशासन के अफसरों से फरियाद की. इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया.

गोमतीनगर निवासी रिटायर पीसीएस शिवाकांत त्रिपाठी का बेटा अमित 13 अप्रैल 2020 को कोरोना संक्रमित हुआ था. 22 अप्रैल को परिवारीजनों ने संक्रमित को रिलैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. 24 अप्रैल तक संक्रमित का इलाज चला. इसके बाद परिवारीजन मरीज को दूसरे अस्पताल लेकर चले गए थे.

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसे तंज, कहाः नौजवानों को BJP सरकार ने दिया लाठी और बेरोजगारी

परिवारीजनों का आरोप है कि रिलैक्स हॉस्पिटल में आईसीयू में रोज के हिसाब से 50 हजार रुपये वसूले. भर्ती के दौरान करीब डेढ़ लाख रुपये लिए गए थे. इसका बिल तक नहीं दिया गया था. पिता शिवाकांत त्रिपाठी का आरोप है कि इलाज के दौरान कुछ एक्सपायर दवाएं भी मरीज को दी गईं थीं. आपत्ति जताने पर अस्पताल संचालक व स्टॉफ धमकाने लगे.

जिला प्रशासन ने जांच रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य विभाग से कार्रवाई के लिए कहा. नर्सिंग होम के नोडल ऑफिसर ने निर्देश मिलने के बाद हॉस्पिटल पर शिकंजा कस दिया. डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह ने गाजीपुर थाने में अस्पताल के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. कोविड महामारी अधिनियम समेत गंभीर धाराओं में गाजीपुर मुकदमा दर्ज कराया गया है.

लखनऊ: राजधानी में कोरोना की दूसरी लहर में रिटायर पीसीएस अधिकारी ने कोरोना संक्रमित बेटे के गलत इलाज व अधिक वसूली के गंभीर आरोप लगाए थे. जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस्माइलगंज स्थित रिलैक्स हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर के खिलाफ गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.

परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत डीएम अभिषेक प्रकाश से की थी. जिलाधिकारी ने शिकायत के बाद जांच के आदेश दिए. जांच टीम ने रिपोर्ट सौंप दी. करीब नौ माह बाद भी अस्पताल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ित पिता ने फिर से जिला प्रशासन के अफसरों से फरियाद की. इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया.

गोमतीनगर निवासी रिटायर पीसीएस शिवाकांत त्रिपाठी का बेटा अमित 13 अप्रैल 2020 को कोरोना संक्रमित हुआ था. 22 अप्रैल को परिवारीजनों ने संक्रमित को रिलैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. 24 अप्रैल तक संक्रमित का इलाज चला. इसके बाद परिवारीजन मरीज को दूसरे अस्पताल लेकर चले गए थे.

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसे तंज, कहाः नौजवानों को BJP सरकार ने दिया लाठी और बेरोजगारी

परिवारीजनों का आरोप है कि रिलैक्स हॉस्पिटल में आईसीयू में रोज के हिसाब से 50 हजार रुपये वसूले. भर्ती के दौरान करीब डेढ़ लाख रुपये लिए गए थे. इसका बिल तक नहीं दिया गया था. पिता शिवाकांत त्रिपाठी का आरोप है कि इलाज के दौरान कुछ एक्सपायर दवाएं भी मरीज को दी गईं थीं. आपत्ति जताने पर अस्पताल संचालक व स्टॉफ धमकाने लगे.

जिला प्रशासन ने जांच रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य विभाग से कार्रवाई के लिए कहा. नर्सिंग होम के नोडल ऑफिसर ने निर्देश मिलने के बाद हॉस्पिटल पर शिकंजा कस दिया. डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह ने गाजीपुर थाने में अस्पताल के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. कोविड महामारी अधिनियम समेत गंभीर धाराओं में गाजीपुर मुकदमा दर्ज कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.