लखनऊ: राजधानी के विभूति खंड थाना क्षेत्र में वाणिज्य विभाग के कार्यालय में कार्यरत एक अधिकारी अपने ऑफिस के बाहर अपनी गाड़ी की थी. लेकिन ऑफिस में काम खत्म करने के बाद जब वो बाहर आए तो उनकी कार वहां से गायब थी. जिसके बाद पीड़ित अधिकारी कार चोरी की सूचना विभूति खंड थाने को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से छानबीन की. लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पाई.
वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी ने विभूति खंड को तहरीर दी, जिसके आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके बाद पुलिस ने अधिकारी को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही गाड़ी चोरी करने वाले को अपराधी को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पकड़ने की कोशिश करेंगे. घटना पर पुलिस का कहना है कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरी करने वाले अपराधियों का पता लगाया जा रहा है.