ETV Bharat / state

लखनऊ: कार सवार युवकों ने नाबालिग लड़की का किया अपहरण - teenager girl kidnaped in lucknow

राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में रविवार को एक किशोरी को दिनदहाड़े बदमाशों ने अगवा कर लिया. इस दौरान किशोरी के साथ मौजूद बच्चों ने शोर मचाया लेकिन अपहरणकर्ताओं पर उनका कोई असर नहीं हुआ और वह किशोरी को अगवा कर वहां से निकल गए.

etvbharat
थाना बंथरा, लखनऊ
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 10:17 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में रविवार को बकरी चराने गई एक किशोरी को दिनदहाड़े मारुति वैन सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया. इस दौरान किशोरी के साथ मौजूद बच्चों ने शोर मचाया लेकिन अपहरणकर्ताओं पर उनका कोई असर नहीं हुआ और वह आसानी से किशोरी को अगवा कर वहां से निकल गए. घटना की सूचना पाकर पहुंचे किशोरी के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस परिजनों से पूछताछ करने के साथ ही पूरे इलाके में वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी, लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका.


राजधानी लखनऊ के बंथरा इलाके के हरौनी स्थित शिवदीन खेड़ा निवासी दलित किसान के अनुसार रविवार को उनकी पत्नी अपने मायके गई हुई थी. वह अपने घर पर मौजूद था. जबकि उसकी 16 वर्षीय पुत्री अपने भाई के साथ गांव के बाहर बकरी चराने गई थी. साथ में गांव के तीन चार अन्य छोटे बच्चे भी थे. इसी दौरान सफेद मारुति वैन सवार दो बदमाशों ने किशोरी को खींच कर जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया. हालांकि इस दौरान किशोरी के अलावा उसके साथ में मौजूद बच्चों ने शोर मचाया लेकिन आसपास अन्य कोई भी नजर ना आने के चलते बदमाशों पर उनकी पुकार कोई असर नहीं पड़ा. दोनों बदमाशों ने किशोरी को लेकर झाड़ेश्वर मंदिर की ओर से हरौनी की ओर लेकर फरार हो गए. बाद में बच्चों ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी. घरवालों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका.


घटना के संबंध में बंथरा थाना प्रभारी रमेश सिंह रावत ने बताया काफी देर पूछताछ करने के बाद जानकारी मिली कि मारुति वैन सवार बदमाशों ने किशोरी को अगवा नहीं किया, बल्कि वह खुद उनके साथ गई है. पुलिस के मुताबिक वैन सवार युवक सरोजिनी नगर इलाके के रहने वाले हैं. उनकी रिश्तेदारी किशोरी के पड़ोस में ही है. फिलहाल पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है. पुलिस का कहना है कि किशोरी के पड़ोस में रिश्तेदारी होने के कारण किशोरी का काफी दिनों से मिलना जुलना था. पुलिस के मुताबिक मारुति वैन की लोकेशन सरोजिनी नगर क्षेत्र में मिली है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद किया जाएगा.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में रविवार को बकरी चराने गई एक किशोरी को दिनदहाड़े मारुति वैन सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया. इस दौरान किशोरी के साथ मौजूद बच्चों ने शोर मचाया लेकिन अपहरणकर्ताओं पर उनका कोई असर नहीं हुआ और वह आसानी से किशोरी को अगवा कर वहां से निकल गए. घटना की सूचना पाकर पहुंचे किशोरी के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस परिजनों से पूछताछ करने के साथ ही पूरे इलाके में वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी, लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका.


राजधानी लखनऊ के बंथरा इलाके के हरौनी स्थित शिवदीन खेड़ा निवासी दलित किसान के अनुसार रविवार को उनकी पत्नी अपने मायके गई हुई थी. वह अपने घर पर मौजूद था. जबकि उसकी 16 वर्षीय पुत्री अपने भाई के साथ गांव के बाहर बकरी चराने गई थी. साथ में गांव के तीन चार अन्य छोटे बच्चे भी थे. इसी दौरान सफेद मारुति वैन सवार दो बदमाशों ने किशोरी को खींच कर जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया. हालांकि इस दौरान किशोरी के अलावा उसके साथ में मौजूद बच्चों ने शोर मचाया लेकिन आसपास अन्य कोई भी नजर ना आने के चलते बदमाशों पर उनकी पुकार कोई असर नहीं पड़ा. दोनों बदमाशों ने किशोरी को लेकर झाड़ेश्वर मंदिर की ओर से हरौनी की ओर लेकर फरार हो गए. बाद में बच्चों ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी. घरवालों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका.


घटना के संबंध में बंथरा थाना प्रभारी रमेश सिंह रावत ने बताया काफी देर पूछताछ करने के बाद जानकारी मिली कि मारुति वैन सवार बदमाशों ने किशोरी को अगवा नहीं किया, बल्कि वह खुद उनके साथ गई है. पुलिस के मुताबिक वैन सवार युवक सरोजिनी नगर इलाके के रहने वाले हैं. उनकी रिश्तेदारी किशोरी के पड़ोस में ही है. फिलहाल पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है. पुलिस का कहना है कि किशोरी के पड़ोस में रिश्तेदारी होने के कारण किशोरी का काफी दिनों से मिलना जुलना था. पुलिस के मुताबिक मारुति वैन की लोकेशन सरोजिनी नगर क्षेत्र में मिली है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.