लखनऊ: जहां राजधानी लखनऊ में सिविल पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मिलकर यातायात माह के चलते लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रहे हैं.
लेकिन लखनऊ विधानसभा और बापू भवन के गेट के सामने नो पार्किंग जोन में तमाम लोग गाड़ियां खड़ी करके चले जाते हैं. जिसके चलते आम जनता को घंटों जाम से दो चार होना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें - यूपी कैबिनेट बैठक में 10 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे में अनियमितता की होगी CBI जांच
फिलहाल ईटीवी भारत के संवाददाता ने लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी से बात की तो उन्होंने कुछ अलग ही गणना कर दी और कहा कि वहां पार्किंग करने वाले दूरदराज से आए लोगों के लिए कोई दूसरा विकल्प ढूंढ रहे हैं. जिससे कि वह गाड़ियां कहीं और खड़ी की जा सके.