ETV Bharat / state

टायर फटने से अनियंत्रित होकर कार नहर में गिरी, चार लोगों की मौत - Achalikheda Retired IAS

राजधानी लखनऊ में एक अनियंत्रित कार 15 फीट गहरी नहर में गिर गई. इस घटना में 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गयी है. अभी भी नहर के अंदर 3 लोग लापता है.

नहर से कार को निकाला जा रहा है बाहर
नहर से कार को निकाला जा रहा है बाहर
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 5:20 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 7:57 PM IST

लखनऊ : राजधानी के नगराम भौरा कला गांव में शुक्रवार को दोपहर बाद करीब 4:15 बजे के करीब टायर फटने के कारण कार अनियंत्रित होकर वह इंद्रा नहर में जा गिरी. कार को नहर में गिरते देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और राहत कार्य में जुट गए. अभी तक नहर से 6 लोगों को निकाल लिया गया है, जिसमें 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं, 2 लोग सुरक्षित हैं. अभी भी नहर के अंदर 3 लोग लापता है. कार में सवार सभी लोग पीलीभीत जिले के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

लखनऊ में नहर में गिरी कार.


मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के अचलीखेडा स्थित रिटायर्ड आईएएस के फॉर्म हाउस पर काम करने वाले राम रतन मिश्रा से मिलने उनका परिवार आ रहा था. इसी दौरान अचानक गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क के ही किनारे 15 फीट से ज्यादा गहरी इंद्रा नहर में गिर गई. कार को डूबती देख वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने नहर में छलांग लगाकर, 3 लोगों को बाहर निकाल लिया, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गयी थी.

इसे भी पढ़ेः यूपी: नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, 5 साल के बच्चे समेत चार लोगों की मौत

मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम (fire brigade team) ने पहुंच कर राहत कार्य शुरू किया, जिसमें 3 और लोगों के शव निकाले गए. कार में अब तक 9 लोगों के सवार होने की जानकारी मिली है, जिसमें कुल 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जिसमें 2 महिला और दो बच्चे शामिल हैं. वहीं, अभी भी 3 लोग लापता है जिन्हें गोताखोरों की मदद से ढूंढा जा रहा है. कार में संगीता मिश्रा, रूपा देवी, रुपेश मिश्रा, चांदनी, अनन्या, रुद्रा, चालक कुलदीप और गोवर्धन मिश्रा सवार थे.

ग्रामीणों के मुताबिक कार पूरी तरह से नहर में समा गई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : राजधानी के नगराम भौरा कला गांव में शुक्रवार को दोपहर बाद करीब 4:15 बजे के करीब टायर फटने के कारण कार अनियंत्रित होकर वह इंद्रा नहर में जा गिरी. कार को नहर में गिरते देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और राहत कार्य में जुट गए. अभी तक नहर से 6 लोगों को निकाल लिया गया है, जिसमें 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं, 2 लोग सुरक्षित हैं. अभी भी नहर के अंदर 3 लोग लापता है. कार में सवार सभी लोग पीलीभीत जिले के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

लखनऊ में नहर में गिरी कार.


मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के अचलीखेडा स्थित रिटायर्ड आईएएस के फॉर्म हाउस पर काम करने वाले राम रतन मिश्रा से मिलने उनका परिवार आ रहा था. इसी दौरान अचानक गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क के ही किनारे 15 फीट से ज्यादा गहरी इंद्रा नहर में गिर गई. कार को डूबती देख वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने नहर में छलांग लगाकर, 3 लोगों को बाहर निकाल लिया, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गयी थी.

इसे भी पढ़ेः यूपी: नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, 5 साल के बच्चे समेत चार लोगों की मौत

मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम (fire brigade team) ने पहुंच कर राहत कार्य शुरू किया, जिसमें 3 और लोगों के शव निकाले गए. कार में अब तक 9 लोगों के सवार होने की जानकारी मिली है, जिसमें कुल 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जिसमें 2 महिला और दो बच्चे शामिल हैं. वहीं, अभी भी 3 लोग लापता है जिन्हें गोताखोरों की मदद से ढूंढा जा रहा है. कार में संगीता मिश्रा, रूपा देवी, रुपेश मिश्रा, चांदनी, अनन्या, रुद्रा, चालक कुलदीप और गोवर्धन मिश्रा सवार थे.

ग्रामीणों के मुताबिक कार पूरी तरह से नहर में समा गई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 17, 2021, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.