ETV Bharat / state

अभ्यर्थियों ने एससीआरटी कार्यालय का किया घेराव, जानिए वजह - अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

राजधानी के निशातगंज स्थित एससीआरटी कार्यालय के बाहर आज अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. इनकी मांग है कि 69000 प्राथमिक सहायक भर्ती में रिक्त पदों पर अगली चयन सूची जारी की जाए, लेकिन इनको कोई ठोस आश्वासन किसी अधिकारी और मंत्री से नहीं मिल रहा है.

अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन.
अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 12:44 AM IST

लखनऊ: राजधानी के निशातगंज स्थित एससीआरटी कार्यालय के बाहर सोमवार को अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. इनकी मांग है कि 69000 प्राथमिक सहायक भर्ती में रिक्त पदों पर अगली चयन सूची जारी की जाए और त्रुटि संशोधन का मुद्दा हल कर काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करवाई जाए.

कोई भी अधिकारी और मंत्री नहीं दे रहा ठोस आश्वासन

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अभ्यर्थी कामेश्वरम ने ईटीवी से बातचीत के दौरान बताया कि कई दिनों से लगातार धरना दे रहे हैं, लेकिन कोई भी ठोस आश्वासन किसी भी अधिकारी और मंत्री द्वारा नहीं दिया जा रहा है. इसको लेकर अभ्यर्थियों ने आज शिक्षा निदेशालय का घेराव किया. कामेश्वरम ने बताया कि विगत दिनों अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल बेसिक शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश द्विवेदी से भी मिला था. उन्होंने आश्वासन दिया था कि सबसे पहले त्रुटि संशोधन के समस्त अभ्यर्थियों पर निर्णय लेकर बाकी बची सीटों का विवरण सारे जनपदों से प्राप्त कर अगली चयन सूची जारी करने पर विचार किया जाएगा.

पढ़ें: समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय कुलपति को दिया ज्ञापन

अभ्यर्थियों का आरोप, अधिकारी कर रहे लापरवाही

अभ्यर्थी ने आरोप लगाते हुए कहा कि त्रुटि संसोधन के 1280 अभ्यर्थियों का निस्तारण करने में यह दो महीने से अधिक का समय लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक निस्तारण नहीं हो पा रहा है. उनका आरोप था कि अधिकारियों की लापरवाही की वजह से कार्य में पूर्णता नहीं हो पा रही है. अभ्यर्थियों की मांग है कि जल्द से जल्द त्रुटि संशोधन का मामला हलकर रिक्त पदों की सूची जारी करके बचे हुए पद पर काउंसलिंग करवा दी जाए. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक हम लोग धरने से नहीं हटेंगे.

लखनऊ: राजधानी के निशातगंज स्थित एससीआरटी कार्यालय के बाहर सोमवार को अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. इनकी मांग है कि 69000 प्राथमिक सहायक भर्ती में रिक्त पदों पर अगली चयन सूची जारी की जाए और त्रुटि संशोधन का मुद्दा हल कर काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करवाई जाए.

कोई भी अधिकारी और मंत्री नहीं दे रहा ठोस आश्वासन

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अभ्यर्थी कामेश्वरम ने ईटीवी से बातचीत के दौरान बताया कि कई दिनों से लगातार धरना दे रहे हैं, लेकिन कोई भी ठोस आश्वासन किसी भी अधिकारी और मंत्री द्वारा नहीं दिया जा रहा है. इसको लेकर अभ्यर्थियों ने आज शिक्षा निदेशालय का घेराव किया. कामेश्वरम ने बताया कि विगत दिनों अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल बेसिक शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश द्विवेदी से भी मिला था. उन्होंने आश्वासन दिया था कि सबसे पहले त्रुटि संशोधन के समस्त अभ्यर्थियों पर निर्णय लेकर बाकी बची सीटों का विवरण सारे जनपदों से प्राप्त कर अगली चयन सूची जारी करने पर विचार किया जाएगा.

पढ़ें: समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय कुलपति को दिया ज्ञापन

अभ्यर्थियों का आरोप, अधिकारी कर रहे लापरवाही

अभ्यर्थी ने आरोप लगाते हुए कहा कि त्रुटि संसोधन के 1280 अभ्यर्थियों का निस्तारण करने में यह दो महीने से अधिक का समय लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक निस्तारण नहीं हो पा रहा है. उनका आरोप था कि अधिकारियों की लापरवाही की वजह से कार्य में पूर्णता नहीं हो पा रही है. अभ्यर्थियों की मांग है कि जल्द से जल्द त्रुटि संशोधन का मामला हलकर रिक्त पदों की सूची जारी करके बचे हुए पद पर काउंसलिंग करवा दी जाए. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक हम लोग धरने से नहीं हटेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.