लखनऊ: विभूतिखंड थाना क्षेत्र में पिकप भवन में ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा के अभ्यार्थी धरने पर बैठे हैं. 2016 की परीक्षा के बाद प्रतीक्षा सूची जारी न होने के संबंध में अभ्यार्थी बड़ी संख्या में धरने पर बैठे हैं. धरने पर बैठे अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें और रिजल्ट नहीं घोषित होता है, तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे. वहीं मांगें न पूरी होने पर अभ्यर्थियों ने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की बात कही है.
साल 2016 में ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा सूचीबद्ध तरीके से कराई गई थी. 2016 से लेकर अब तक परीक्षा परिणाम आने के बाद भी अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग नहीं कराई गई है. इसको लेकर ग्राम विकास अधिकारी के परीक्षार्थी कई बार संबंधित अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन मिलता है और उसके बाद मामला जस का तस है.
इसे भी पढ़ें- देवरिया महोत्सव में बोले बाबा रामदेव, कुछ लोग इस्लाम को बदनाम कर फैला रहे हिंसा
इसको देखते हुए सोमवार को अभ्यर्थियों ने पिकप भवन का घेराव किया. अभ्यार्थी अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों के सामने अड़े रहे. अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं, तब तक हमारा यह धरना यूं ही चलता रहेगा.