लखनऊ: प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कला वर्ग के 138 पदों पर चयनित अभ्यर्थी गुरुवार से ऑनलाइन विकल्प भर सकेंगे. इसमें खास बात यह है कि मेरिट और अपनी पसंद के अनुसार स्कूल आवंटित किए जाएंगे. 7 नवंबर तक अभ्यर्थी seceduonlineposting.up.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इतने पदों पर होगी आनलाइन नियुक्ति
माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय के अनुसार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से कला वर्ग के सहायक अध्यापकों के पदों पर पुरुष वर्ग के 24 और महिलाओं के 114 पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति ऑनलाइन की जाएगी. दरअसल, 23 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ ने 3,317 शिक्षक पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र जारी किए थे.
चयनित अभ्यर्थियों को दी जाएगी वरीयता
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित सूची के अनुसार, दिव्यांग श्रेणी में चयनित अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी, जबकि चयनित विवाहित महिला जिनका बच्चा ऑटिस्टिक है या 40 प्रतिशत दिव्यांगता, जिनके पति व पत्नी भारतीय सेना व केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में कार्यरत हैं, उनको भी वरीयता दी जाएगी.
विधवा और जिन लोगों के एकल अभिभावक हैं और उन पर अपने बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी है. उन्हें भी वरीयता दी जाएगी. इसके अलावा जिनके पति और पत्नी राजकीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों, परिषदीय विद्यालय, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं राजकीय अर्द्धशासकीय सेवा में कार्यरत हैं. उनको भी पदस्थापन में वरीयता प्रदान दी जाएगी.