लखनऊ: जिले के माल थाना क्षेत्र अंतर्गत सरसंडा गांव में शनिवार सुबह प्रधान प्रत्याशी के समर्थकों ने वोटरों को लुभाने के लिए मिठाई के डिब्बे बांटे. मिठाई बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने मिठाई बांट रहे लोगों को हिरासत में लिया है. एसएसआई सर्वेश शुक्ला ने बताया कि समर्थकों के घर में मुंडन था, उसी क्रम में मिठाई बांटी जा रही थी.
वोटरों को लुभाने के लिए बांटी गई मिठाई
पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसा ही मामला माल थाना क्षेत्र के सरसंडा गांव में देखने को मिला. प्रधान पद के प्रत्याशी राम अवतार चौधरी ने शुक्रवार को गांव में लोगों को मिठाई बांट रहे थे. इस दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मिठाई बांट रहे पूर्व प्रधान सरजू देइ और अन्य साथियों को हिरासत में लिया. इन लोगों के पास से मिठाई के कई डिब्बे बरामद किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव: रसगुल्ला खिलाकर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश, प्रत्याशी पर FIR
मुंडन की मिठाई बांटी जा रही थी
इंस्पेक्टर राम सिंह ने बताया कि मतदाताओं को लुभाने के लिए मिठाई बांटी जा रही थी, जो गलत है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मिठाई बांट रहे कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से पूछताछ की गई तो पता चला कि मुंडन कार्य्रकम की मिठाई बांटी जा रही थी.