लखनऊः बीजेपी ने संजय सेठ और सुरेंद्र नागर को उनकी ही रिक्त हुई सीट से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है. समाजवादी पार्टी के इन दोनों नेताओं ने राज्यसभा की सदस्यता और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. इसके बाद रिक्त हुई सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने इन दोनों नेताओं को उम्मीदवार घोषित किया है.
इसे भी पढ़े- BJP ने अर्थव्यवस्था पर मनमोहन सिंह के आरोपों को खारिज किया
हमीरपुर उपचुनाव के लिए युवराज सिंह को बनाया प्रत्याशी
भारतीय जनता पार्टी ने हमीरपुर उप चुनाव के लिए युवराज सिंह को प्रत्याशी बनाया है. जानकारी के अनुसार हमीरपुर उपचुनाव के लिए घोषित प्रत्याशी युवराज सिंह पूर्व में समाजवादी पार्टी के एमएलसी रहे हैं और वह कांग्रेस से भी विधायक निर्वाचित हुए थे. 2016 में वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे.
इसे भी पढ़े- कांग्रेसी 'चाणक्य' दिग्विजय सिंह की 'आतंकी जुबान' बीजेपी के लिए है लाभकारीः रवि किशन
हमीरपुर सीट पर उपचुनाव हो रहा है और हमीरपुर से विधायक चुने गए अशोक सिंह चंदेल एक हत्याकांड के मामले में जेल में बंद हैं. उनकी सदस्यता को समाप्त कर दिया गया था. अब उस सीट पर चुनाव हो रहा है, तो बीजेपी ने युवराज सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है.