लखनऊ: यूपी पंचायत चुनाव बीतने के बाद जगह-जगह से हिंसा की खबरें सामने आईं. ऐसा ही एक मामला राजधानी के सरथुआ इलाके से है. जहां पंचायत चुनाव में वोट न देने पर दबंगों ने एक दंपति के घर धावा बोला और मारपीट की. वहीं दूसरी ओर विजय जुलूस निकालने पर मऊ ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज हुआ है.
दबंगों ने की मारपीट
मामला सरथुआ थाना क्षेत्र का है. पीड़ित अनिल कुमार के मुताबिक, पंचायत चुनाव बीतने के बाद ग्रामीणों से बातचीत में उन्होंने किसी प्रत्याशी का पक्ष लिया था. इस बात की खबर रवि को हो गई. रवि पंचायत चुनाव परिणाम में हार गया था. जानकारी मिलते ही रवि अपने साथी नरेंद्र, छत्रपाल और लवकुश के साथ मिलकर अनिल के घर पहुंचा और तोड़फोड़ करने लगा. बीच बचाव के लिए पत्नी और बेटा सामने आए तो रवि ने उनसे भी मारपीट की. शोर सुनकर आस पास के ग्रामीण इकट्ठा हुए, जिसके बाद रवि मौके से भाग निकला. पीड़ित अनिल की तहरीर पर पीजीआई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस का कहना है कि कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : राजधानी में नहीं हो लॉकडाउन का पालन
जुलूस निकालने पर बवाल
कोरोना संक्रमण को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव परिणाम के बाद विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाई थी. बावजूद इसके नियमों और आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है. इंस्पेक्टर गुडंबा फरीद अहमद के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए विजय जुलूस निकाला गया था. जांच करने पर पता चला कि जुलूस मऊ गांव में निकाला गया था. जुलूस में प्रधान शबाहत अली और उसके समर्थक बिना मास्क लगाए शामिल हुए थे. नियमों के उल्लंघन के मामले में ग्राम प्रधान शबाहत अली और उसके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.