लखनऊ: आबकारी विभाग प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है. आबकारी विभाग ने सप्ताह भर में अवैध शराब को लेकर चलाए गए अभियान के तहत 989 मुकदमे दर्ज किए गए. इसमें 27 हजार लीटर अवैध शराब बरामद की गई. वहीं, शराब निर्माण में प्रयुक्त होनी वाली 96 हजार किलो लहन भी मौके पर नष्ट की गई. लहन का इस्तेमाल कच्ची शराब के निर्माण में किया जाता है. अवैध शराब के निर्माण में 287 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 13 वाहनों को जब्त कर कार्रवाई की गई.
अवैध शराब निर्माण के खिलाफ अभियान को बड़ी सफलता
राजधानी के बंथरा क्षेत्र में पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से छह से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं, फिरोजाबाद में भी जहरीली शराब पीने से मौतें हुई थीं. इन मौतों के बाद मुख्यमंत्री ने अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग के कई जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई भी की थी. वहीं, आबकारी विभाग ने अवैध शराब के निर्माण को लेकर एक सप्ताह तक विशेष अभियान चलाया. इसमें बड़े पैमाने पर अवैध शराब की गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कार्रवाई हुई. आबकारी विभाग ने अपनी कार्रवाई के दौरान 27 हजार लीटर अवैध शराब बरामद की. 287 लोगों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई भी की गई.
अवैध शराब के अभियान में हुई कार्रवाई
अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी ने बताया कि पिछले सप्ताह आगरा में एक मकान से अवैध शराब के 527 पव्वे, 102 अध्धा और हरियाणा राज्य की 93 बोतल विदेशी मुद्रा और भारी मात्रा में लेवल, ढक्कन बरामद किए गए थे. मौके से दो स्कूटी, एक मोटरसाइकिल और 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गाजियाबाद जिले में रोड चेकिंग के दौरान एक कार से हाई ब्रांड की 70 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ की गई तो बताया गया कि निशानदेही पर दबिश देकर एक कार में बड़े ब्रांड की 84 बोतल विदेशी शराब के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया गया.