ETV Bharat / state

सीएम योगी से कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद मिले, मझवार आरक्षण को लागू कराने की मांग - Cabinet Minister Dr Sanjay Kumar Nishad

सोमवार को कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की (Cabinet Minister Sanjay Kumar Nishad met CM Yogi).

cabinet-minister-sanjay-kumar-nishad-met-cm-yogi-adityanath
cabinet-minister-sanjay-kumar-nishad-met-cm-yogi-adityanath
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 10, 2023, 6:52 AM IST

लखनऊ: देशभर में इन दिनों जातीय जनगणना की मांग तेजी पकड़ रही है और जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी जैसे नारे भी बुलंद किया जा रहे हैं. राजनीतिक दलों के नेताओं का मानना है कि जाति के आधार पर ही आरक्षण भी मिले जिससे जातियों को फायदा मिल सके. इसी सिलसिले में सोमवार को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद ( Cabinet Minister Dr Sanjay Kumar Nishad) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. उन्होंने कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री से बात की. उनमें खासकर मझवार जाति के आरक्षण को लेकर अब तक हुई विसंगतियों को दूर करने की मांग प्रमुख थी.

संजय कुमार निषाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की
संजय कुमार निषाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की



कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात (Cabinet Minister Sanjay Kumar Nishad met CM Yogi) करने के बाद बताया कि विभिन्न बिंदुओं पर सार्थक वार्ता हुई है. इनमें प्रमुख तौर पर मझवार आरक्षण, निषाद राज किले पर प्रधानमंत्री को निमंत्रण, एटा और बलिया में मछुआ समाज की युवक युवती की हत्या और मत्स्य विभाग की विभिन्न योजनाओं को लेकर बातचीत हुई है. मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi Adityanath) को मझवार आरक्षण की यथास्थिति से अवगत कराया है, साथ ही मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि वह केंद्र सरकार से बातचीत कर मझवार आरक्षण पर पूर्व की सरकार की विसंगतियों को दूर कर जल्द से जल्द आरक्षण लागू किया जाए.

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मछुआ समाज के गौरवशाली इतिहास को पुनर्जीवित करने का कार्य कर रही है. प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और महाराजा गुह्यराज निषाद की 56 फीट की गले लगी हुई प्रतिमा लगाई जा रही है, जिसका काम लगभग पूरा होने को है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि वह प्रधानमंत्री को राज्य सरकार की ओर से भव्य प्रतिमा के अनावरण के लिए आमंत्रण भेजें.

एटा और बलिया में निषाद समाज के युवक और युवती की निर्मम हत्या को लेकर सीएम से कहा कि कुछ अधिकारी हत्या के मामले में लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन को इन दोनों हत्याओं की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए. मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से लाभ दिया जाए. मत्स्य विभाग में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया.

ये भी पढ़ें- अदृश्य शक्तियों पर कंट्रोल का दावा कर धर्म परिवर्तन कराने वाले 9 लोग गिरफ्तार

लखनऊ: देशभर में इन दिनों जातीय जनगणना की मांग तेजी पकड़ रही है और जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी जैसे नारे भी बुलंद किया जा रहे हैं. राजनीतिक दलों के नेताओं का मानना है कि जाति के आधार पर ही आरक्षण भी मिले जिससे जातियों को फायदा मिल सके. इसी सिलसिले में सोमवार को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद ( Cabinet Minister Dr Sanjay Kumar Nishad) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. उन्होंने कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री से बात की. उनमें खासकर मझवार जाति के आरक्षण को लेकर अब तक हुई विसंगतियों को दूर करने की मांग प्रमुख थी.

संजय कुमार निषाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की
संजय कुमार निषाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की



कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात (Cabinet Minister Sanjay Kumar Nishad met CM Yogi) करने के बाद बताया कि विभिन्न बिंदुओं पर सार्थक वार्ता हुई है. इनमें प्रमुख तौर पर मझवार आरक्षण, निषाद राज किले पर प्रधानमंत्री को निमंत्रण, एटा और बलिया में मछुआ समाज की युवक युवती की हत्या और मत्स्य विभाग की विभिन्न योजनाओं को लेकर बातचीत हुई है. मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi Adityanath) को मझवार आरक्षण की यथास्थिति से अवगत कराया है, साथ ही मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि वह केंद्र सरकार से बातचीत कर मझवार आरक्षण पर पूर्व की सरकार की विसंगतियों को दूर कर जल्द से जल्द आरक्षण लागू किया जाए.

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मछुआ समाज के गौरवशाली इतिहास को पुनर्जीवित करने का कार्य कर रही है. प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और महाराजा गुह्यराज निषाद की 56 फीट की गले लगी हुई प्रतिमा लगाई जा रही है, जिसका काम लगभग पूरा होने को है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि वह प्रधानमंत्री को राज्य सरकार की ओर से भव्य प्रतिमा के अनावरण के लिए आमंत्रण भेजें.

एटा और बलिया में निषाद समाज के युवक और युवती की निर्मम हत्या को लेकर सीएम से कहा कि कुछ अधिकारी हत्या के मामले में लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन को इन दोनों हत्याओं की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए. मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से लाभ दिया जाए. मत्स्य विभाग में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया.

ये भी पढ़ें- अदृश्य शक्तियों पर कंट्रोल का दावा कर धर्म परिवर्तन कराने वाले 9 लोग गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.