लखनऊ: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ ही देर में भारत में होंगे. ट्रंप गुजरात के बाद आगरा जाएंगे, जहां वह पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि आगरा में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आने वाले हैं. उनके स्वागत के लिए प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश के पूरी जनता तैयार है.
कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति के आने से भारत और अमेरिका के संबंध प्रगाढ़ होंगे. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दौरे से दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्तों में भी सुधार देखने को मिलेगा..
इसे भी पढ़ें - ट्रंप का आगरा दौरा: ताजमहल पर एक घंटा बिताएंगे डोनाल्ड ट्रंप
मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि पूरा उत्तर प्रदेश अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत को तैयार है.