लखनऊ : राजधानी की मोहनलालगंज तहसील के अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 900 लोगों को कंबल वितरित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने लोगों को कंबल वितरित किया. वहीं गरीबों के लिए चलाई जा रही सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी.
मीडिया से बात करते हुए कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि तहसील के अधिकारियों द्वारा गरीब तबके के लोगों को बड़ी संख्या में कंबल वितरण का काम किया गया, जो कि बहुत ही सराहनीय व प्रशंसनीय है. उन्होंने तहसील के आईएसओ सर्टिफाइड होने पर भी संबंधित अधिकारियों को बधाई दी.
कानून मंत्री ने बताया कि जिस तरह से प्रशासनिक अधिकारी लोगों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं, ऐसे में सरकार की हर गरीब तबके तक सुविधाएं पहुंचाने की मंशा भी पूरी हो रही है ऐसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को काम करना चाहिए जिससे वह समाज के अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुंचा सके और उनसे जुड़ सकें.