लखनऊ: राजधानी में मंगलवार को मुलायम नगर बाजार के व्यापारियों ने मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. सर्वहित व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने बाजार की सड़क, नाली और साफ-सफाई को लेकर उचित कार्रवाई की मांग की है.
मुलायम नगर बाजार के व्यापारियों ने नगर निगम जोनल अधिकारी चंद्रशेखर यादव को ज्ञापन सौंपते हुए बाजार की समस्याओं के समाधान की मांग की. सर्वहित व्यापार मंडल के क्षेत्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने समस्याओं के बारे में बताते हुए कहा कि बाजार के सैकड़ों व्यापारी और दुकानदार लंबे समय से मूलभूत समस्याओं से दूर हैं. बाजार की सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं. इसकी वजह से व्यापार में काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. बाजार में साफ-सफाई और शौचालय गंभीर समस्या बनी हुई है.
वरिष्ठ व्यापारी आदित्य कुमार त्रिवेदी ने बताया कि बड़ी बाजार में एक भी शौचालय नहीं और स्ट्रीट लाइट की कमी है. इसकी वजह से मार्केट में अंधेरा रहता है. बाजार में आए दिन चोरी होती रहती है. सार्वजनिक शौचालय न होने से महिलाओं और पुरुषों को बहुत परेशानी होती है.
जोनल अधिकारी को समस्याओं से अवगत कराया. सर्वहित व्यापार मंडल प्रतिनिधिमंडल में गिरीश चंद्र वैश्य, जय कृष्ण अवस्थी, नमन तिवारी, अनूप जायसवाल, जावेद खान, अजय वर्मा, मोहम्मद अनीस, शिव कृष्ण अवस्थी आदि मौजूद रहे.