ETV Bharat / state

रोडवेज यात्रियों का सफर होगा आसान: यूपी में 1625 रूट पर जल्द चलेंगी नई बसें, PM के संसदीय क्षेत्र को भी सौगात

यूपी रोडवेज ने हर गांव तक बस सेवा पहुंचने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में सर्वे (1625 routes in UP) कराया है. रोडवेज की बसें अब उन रूटों पर भी चलना शुरू होंगी जहां पर इन बसों की सेवाएं अब तक नहीं हैं. इसके लिए उत्तर प्रदेश में 1625 नए रूट चिन्हित किए गए हैं.

ो
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 12:54 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 1:35 PM IST

परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक संचालन मनोज कुमार पुंडीर ने दी जानकारी

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आसपास के हजारों गांव में अभी तक बसों की कनेक्टिविटी नहीं हो पाई है. उन गांवों को भी अब जल्द बसों से जोड़ा जाएगा. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोई भी गांव सार्वजनिक परिवहन सेवा से अछूता ना रह जाए. हर गांव के व्यक्ति को बस की सुविधा मिल सके, जिससे उनका आवागमन बेहतर हो सके. अब मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद परिवहन निगम लगातार अपने बस बेड़े में अनुबंधित बसें बढ़ाकर अब तक बस सेवा से अछूते रह गए गांवों और मजरों को बस सेवाओं से जोड़ेगा. इससे हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी.


परिवहन निगम
परिवहन निगम

1625 रूट किए गए चिन्हित : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की करीब 12 हजार बसें प्रदेश के विभिन्न जनपदों के तमाम गांवों तक संचालित होती हैं, लेकिन अभी भी उत्तर प्रदेश में तमाम ऐसे गांव हैं जिन रूटों पर अभी तक बस सेवाएं नहीं पहुंच सकी हैं. अब ऐसे रूटों पर भी बस सेवाओं के संचालन को लेकर काम शुरू हो गया है. परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि यूपी रोडवेज ने हर गांव तक बस सेवा पहुंचने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में सर्वे कराया है. सर्वे में यह निकल कर आया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी तमाम ऐसे रूट हैं जहां पर अब तक बसें नहीं पहुंची हैं. ऐसे में परिवहन निगम का फोकस वाराणसी के इन असेवित गांवों को बसों से सेवित करना है. 1625 रूट चिन्हित किए गए जिनके मार्ग के सृजन का प्रस्ताव राज्य परिवहन प्राधिकरण को भेजा गया है. शासन स्तर पर जल्द इस पर फैसला हो जाएगा. वाराणसी, झांसी, चित्रकूट, सहारनपुर और गाजियाबाद में सबसे ज्यादा रूट चिन्हित किए गए हैं. अनुबंधित बसों को इन मार्गों पर लगाया जाएगा.

बस स्टेशन पर यात्री
बस स्टेशन पर यात्री

अनुबंधित बसों की न्यूनतम दूरी 60 किमी : परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम इन सभी रूटों पर अनुबंधित बसें लगाएगा. अभी तक निगम के साथ प्राइवेट बस ऑपरेटर अनुबंध कराने से इसलिए कतराते थे क्योंकि बसों को लगाने के बाद उनका फायदा नहीं होता था. अब परिवहन निगम ने अनुबंध पर बसें लगाने वाले प्राइवेट बस ऑपरेटरों के लिए मिनिमम दूरी 60 किलोमीटर तय करने का प्रस्ताव तैयार किया है. इससे उन्हें घाटा नहीं होगा और वे परिवहन निगम के साथ अनुबंध पर बस संचालित करने से नहीं कतराएंगे.

बस स्टेशन पर यात्री
बस स्टेशन पर यात्री

लखनऊ के आसपास के करीब चार दर्जन रूट : परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि जहां उत्तर प्रदेश में 1625 नए रूट चिन्हित किए गए हैं, वहीं बात अगर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आसपास क्षेत्र की करें तो लखनऊ की सीमा के आसपास बाराबंकी में 35 गांव ऐसे आए हैं जहां पर अभी बसें नहीं हैं, रायबरेली में भी यह संख्या 14 है.

चारबाग बस स्टेशन
चारबाग बस स्टेशन


तीन श्रेणियों की लगेंगी बसें : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि जिस रूट पर जैसी बस की जरूरत होगी उस रूट पर वैसी ही बस भेजी जाएगी. तीन श्रेणियों की बसें इन रूटों के लिए अनुबंध पर संचालित कराई जाएंगी. इनमें 28 सीट की छोटी, 40 सीटर मध्यम और 52 सीटर बसें शामिल होंगी.


क्या कहते हैं जीएम संचालन : परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक संचालन मनोज कुमार पुंडीर का कहना है कि 'प्रदेश की जनता को सुविधा देने के लिए रूटों का सर्वे कराया गया है. 1625 रूट चिन्हित किए गए हैं. इन रूटों का प्रस्ताव प्रांतीय परिवहन प्राधिकरण को भेज दिया गया है. यहां से अनुमति मिलते ही इन रूटों पर बसों के संचालन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. अनुबंधित बसों का संचालन कराया जाएगा, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.'

यह भी पढ़ें : इनकम हुई कम तो अब सभी तरह की Bus Fare कम करने की तैयारी कर रहा परिवहन निगम

यह भी पढ़ें : ETV Bharat Exclusive : यूपीएसआरटीसी में निजीकरण की रफ्तार तेज, जानिए लखनऊ समेत 19 बस डिपो में क्या होगा बदलाव ?

परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक संचालन मनोज कुमार पुंडीर ने दी जानकारी

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आसपास के हजारों गांव में अभी तक बसों की कनेक्टिविटी नहीं हो पाई है. उन गांवों को भी अब जल्द बसों से जोड़ा जाएगा. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोई भी गांव सार्वजनिक परिवहन सेवा से अछूता ना रह जाए. हर गांव के व्यक्ति को बस की सुविधा मिल सके, जिससे उनका आवागमन बेहतर हो सके. अब मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद परिवहन निगम लगातार अपने बस बेड़े में अनुबंधित बसें बढ़ाकर अब तक बस सेवा से अछूते रह गए गांवों और मजरों को बस सेवाओं से जोड़ेगा. इससे हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी.


परिवहन निगम
परिवहन निगम

1625 रूट किए गए चिन्हित : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की करीब 12 हजार बसें प्रदेश के विभिन्न जनपदों के तमाम गांवों तक संचालित होती हैं, लेकिन अभी भी उत्तर प्रदेश में तमाम ऐसे गांव हैं जिन रूटों पर अभी तक बस सेवाएं नहीं पहुंच सकी हैं. अब ऐसे रूटों पर भी बस सेवाओं के संचालन को लेकर काम शुरू हो गया है. परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि यूपी रोडवेज ने हर गांव तक बस सेवा पहुंचने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में सर्वे कराया है. सर्वे में यह निकल कर आया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी तमाम ऐसे रूट हैं जहां पर अब तक बसें नहीं पहुंची हैं. ऐसे में परिवहन निगम का फोकस वाराणसी के इन असेवित गांवों को बसों से सेवित करना है. 1625 रूट चिन्हित किए गए जिनके मार्ग के सृजन का प्रस्ताव राज्य परिवहन प्राधिकरण को भेजा गया है. शासन स्तर पर जल्द इस पर फैसला हो जाएगा. वाराणसी, झांसी, चित्रकूट, सहारनपुर और गाजियाबाद में सबसे ज्यादा रूट चिन्हित किए गए हैं. अनुबंधित बसों को इन मार्गों पर लगाया जाएगा.

बस स्टेशन पर यात्री
बस स्टेशन पर यात्री

अनुबंधित बसों की न्यूनतम दूरी 60 किमी : परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम इन सभी रूटों पर अनुबंधित बसें लगाएगा. अभी तक निगम के साथ प्राइवेट बस ऑपरेटर अनुबंध कराने से इसलिए कतराते थे क्योंकि बसों को लगाने के बाद उनका फायदा नहीं होता था. अब परिवहन निगम ने अनुबंध पर बसें लगाने वाले प्राइवेट बस ऑपरेटरों के लिए मिनिमम दूरी 60 किलोमीटर तय करने का प्रस्ताव तैयार किया है. इससे उन्हें घाटा नहीं होगा और वे परिवहन निगम के साथ अनुबंध पर बस संचालित करने से नहीं कतराएंगे.

बस स्टेशन पर यात्री
बस स्टेशन पर यात्री

लखनऊ के आसपास के करीब चार दर्जन रूट : परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि जहां उत्तर प्रदेश में 1625 नए रूट चिन्हित किए गए हैं, वहीं बात अगर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आसपास क्षेत्र की करें तो लखनऊ की सीमा के आसपास बाराबंकी में 35 गांव ऐसे आए हैं जहां पर अभी बसें नहीं हैं, रायबरेली में भी यह संख्या 14 है.

चारबाग बस स्टेशन
चारबाग बस स्टेशन


तीन श्रेणियों की लगेंगी बसें : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि जिस रूट पर जैसी बस की जरूरत होगी उस रूट पर वैसी ही बस भेजी जाएगी. तीन श्रेणियों की बसें इन रूटों के लिए अनुबंध पर संचालित कराई जाएंगी. इनमें 28 सीट की छोटी, 40 सीटर मध्यम और 52 सीटर बसें शामिल होंगी.


क्या कहते हैं जीएम संचालन : परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक संचालन मनोज कुमार पुंडीर का कहना है कि 'प्रदेश की जनता को सुविधा देने के लिए रूटों का सर्वे कराया गया है. 1625 रूट चिन्हित किए गए हैं. इन रूटों का प्रस्ताव प्रांतीय परिवहन प्राधिकरण को भेज दिया गया है. यहां से अनुमति मिलते ही इन रूटों पर बसों के संचालन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. अनुबंधित बसों का संचालन कराया जाएगा, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.'

यह भी पढ़ें : इनकम हुई कम तो अब सभी तरह की Bus Fare कम करने की तैयारी कर रहा परिवहन निगम

यह भी पढ़ें : ETV Bharat Exclusive : यूपीएसआरटीसी में निजीकरण की रफ्तार तेज, जानिए लखनऊ समेत 19 बस डिपो में क्या होगा बदलाव ?

Last Updated : Dec 8, 2023, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.