लखनऊ: एलडीए वीसी इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शहर में हो रहे अवैध निर्माण और प्लाटिंग पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिसके चलते सोमवार को एलडीए ने विभिन्न स्थानों में अभियान चलाकर कार्रवाई की. मोहनलालगंज में 35 बीघा जमीन पर अवैध रूप से तैयार की जा रही स्पर्श सिटी कॉलोनी को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. दूसरी तरफ गोमती नगर विस्तार क्षेत्र के आवासीय प्लाट में अवैध रूप से किये जा रहे पांच कॉमर्शियल निर्माणों को सील किया गया है. मड़ियांव में अल्लूनगर स्थित एक मैरिज लाॅन और बैन्क्वेट हाॅल को भी सील किया गया है.
प्रवर्तन जोन-दो की जोनल प्रिया सिंह ने बताया कि उमाकान्त सिंह और अन्य द्वारा मोहनलालगंज मौरावा रोड पर 35 बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग (Illegal plotting in Lucknow) की जा रही थी. यहां पर स्पर्श सिटी नाम से कॉलोनी विकसित हो रही थी. एलडीए से ले-आउट पास कराये बिना अवैध प्लाटिंग के खिलाफ न्यायालय द्वारा ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया गया था. आदेश के तहत पुलिस के सहयोग से अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण किया गया.
इसे भी पढ़े-फर्रुखाबाद में बसपा नेता अनुपम दुबे के होटल पर चला बुलडोजर, छावनी में तब्दील हुई ठंडी सड़क
पांच अवैध निर्माण सील किये गये: प्रिया सिंह ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-6 में अवैध रूप से व्यवसायिक निर्माण किया जा रहा था. सुलभ आवास के दो फ्लैटों के स्वरूप में परिवर्तन करके कॉमर्शियल उपयोग किया जा रहा था. जिसको लेकर कोर्ट द्वारा वाद के तहत सीलिंग का आदेश पारित किया गया था. आदेश के तहत अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया है.
अवैध मैरिज लाॅन और बैन्क्वेट हाॅल को सील किया: प्रवर्तन जोन चार के जोनल रवि नंदन सिंह ने बताया कि मिर्जा अतीक बेग द्वारा मड़ियांव के अल्लूनगर में लगभग 3000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध मैरिज लाॅन और बैन्क्वेट हाॅल का निर्माण किया जा रहा था. एलडीए से नक्शा पास कराये बिना किए जा रहे इस अवैध निर्माण के विरुद्ध न्यायालय द्वारा वाद किया गया था. वाद की सुनवाई के बाद न्यायालय द्वारा सीलिंग का आदेश पारित किया गया था. आदेश के क्रम में पुलिस बल के सहयोग से सील की कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़े-Illegal Ploting : रजिस्ट्री रोक कर क्यों नहीं किया जाता अवैध काॅलोनियों पर नियंत्रण