ETV Bharat / state

Building Collapsed in Lucknow : मुख्यमंत्री के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच समिति गठित, डिप्टी सीएम ने कहा सभी को बचाने की कोशिश जारी - डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

म
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 10:46 AM IST

Updated : Jan 25, 2023, 12:22 PM IST

12:22 January 25

सिविल अस्पताल ने जारी की मरीजों की लिस्ट
सिविल अस्पताल ने जारी की मरीजों की लिस्ट

10:42 January 25

देखें पूरी खबर

लखनऊ : अलाया अपार्टमेंट ढहने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी गई है. इसमें आयुक्त लखनऊ रोशन जैकब , संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ पीयूष मोर्डिया एवं चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी लखनऊ शामिल है. यह समिति हादसे के लिए ज़िम्मेदार लोगों को चिन्हित कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देगी. वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक घायलों से मुलाक़ात करने सिविल पहुंचे. डिप्टी सीएम ने बताया है कि एक और व्यक्ति को डिस्चार्ज कर दिया गया है. अन्य लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक 15 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

डिप्टी सीएम विजय पाठक ने कहा कि तमाम सुरक्षा बल अभी भी रेस्क्यू कर रहे हैं और सभी लोग मौजूद हैं. अस्पतालों में भी चिकित्सक मौजूद हैं. पूरी कोशिश की जा रही है कि सभी को जल्द से जल्द बचाया जाए अभी कितने लोग मलबे के नीचे दबे हैं इसका कुछ अंदाजा नहीं है और कुछ कहा भी नहीं जा सकता है.

फिलहाल एक महिला को अभी अस्पताल में लाया गया है, उनके साथ उनका बेटा है. पीड़ित महिला की हालत अभी नाजुक है. कुछ कहा नहीं जा सकता है. उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट रखा गया है. पूरी सरकार पीड़ित लोगों के साथ है. अभी भी मलबे के नीचे कितने लोग हैं पता नहीं है. रेस्क्यू चल रहा है, एसटीएफ की टीम बस सुरक्षाकर्मी लगातार मलबे से लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. पीड़ित महिला रशीद ने बताया कि जिस वक्त पर बिल्डिंग गिरी उस समय बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था. जरा सी भी भनक नहीं हुई. इतना भी समय नहीं मिला कि खुद को बचा सके अचानक से बिल्डिंग गिरी और हम फर्स्ट फ्लोर पर गिरे. पिछले छह साल से इसी अपार्टमेंट में रह रहे थे. कभी इस तरह के हादसे का अनुमान नहीं लगाया था.

यह भी पढ़ें : शुल्क को लेकर LU ने डाली शासन के पाले में गेंद, कॉलेजों की मांग पर पांच सदस्यीय समिति गठित

12:22 January 25

सिविल अस्पताल ने जारी की मरीजों की लिस्ट
सिविल अस्पताल ने जारी की मरीजों की लिस्ट

10:42 January 25

देखें पूरी खबर

लखनऊ : अलाया अपार्टमेंट ढहने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी गई है. इसमें आयुक्त लखनऊ रोशन जैकब , संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ पीयूष मोर्डिया एवं चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी लखनऊ शामिल है. यह समिति हादसे के लिए ज़िम्मेदार लोगों को चिन्हित कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देगी. वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक घायलों से मुलाक़ात करने सिविल पहुंचे. डिप्टी सीएम ने बताया है कि एक और व्यक्ति को डिस्चार्ज कर दिया गया है. अन्य लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक 15 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

डिप्टी सीएम विजय पाठक ने कहा कि तमाम सुरक्षा बल अभी भी रेस्क्यू कर रहे हैं और सभी लोग मौजूद हैं. अस्पतालों में भी चिकित्सक मौजूद हैं. पूरी कोशिश की जा रही है कि सभी को जल्द से जल्द बचाया जाए अभी कितने लोग मलबे के नीचे दबे हैं इसका कुछ अंदाजा नहीं है और कुछ कहा भी नहीं जा सकता है.

फिलहाल एक महिला को अभी अस्पताल में लाया गया है, उनके साथ उनका बेटा है. पीड़ित महिला की हालत अभी नाजुक है. कुछ कहा नहीं जा सकता है. उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट रखा गया है. पूरी सरकार पीड़ित लोगों के साथ है. अभी भी मलबे के नीचे कितने लोग हैं पता नहीं है. रेस्क्यू चल रहा है, एसटीएफ की टीम बस सुरक्षाकर्मी लगातार मलबे से लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. पीड़ित महिला रशीद ने बताया कि जिस वक्त पर बिल्डिंग गिरी उस समय बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था. जरा सी भी भनक नहीं हुई. इतना भी समय नहीं मिला कि खुद को बचा सके अचानक से बिल्डिंग गिरी और हम फर्स्ट फ्लोर पर गिरे. पिछले छह साल से इसी अपार्टमेंट में रह रहे थे. कभी इस तरह के हादसे का अनुमान नहीं लगाया था.

यह भी पढ़ें : शुल्क को लेकर LU ने डाली शासन के पाले में गेंद, कॉलेजों की मांग पर पांच सदस्यीय समिति गठित

Last Updated : Jan 25, 2023, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.