ETV Bharat / state

UP Budget Session : विधानसभा सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, अखिलेश ने उठाई जातिगत जनगणना की मांग

author img

By

Published : Feb 20, 2023, 7:49 AM IST

Updated : Feb 20, 2023, 5:36 PM IST

a
a

12:51 February 20

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की कार्यवाही भी कल 11 बजे तक स्थगित

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव

सभापति मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि विधान परिषद का सदन 10 मार्च तक चलेगा. पांच दिन अवकाश पर बैठक नहीं होगी. दो दिन आधा दिन काम होगा. एक दिन शोक प्रस्ताव पारित की जाएगी. सदन में प्रश्न काल नहीं होने को लेकर सपा एम एल सी बाहर गए.

12:04 February 20

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

समाजवादी पार्टी के नेता व एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से विधानसभा में मीडिया के सामने रामचरितमानस की उन पंक्तियों को हटाए जाने को लेकर आवाज उठाई. उन्होंने कहा यह रामचरित मानस का विरोध नहीं है, मानस की उन चौपाइयों जिनमें महिलाओं का अपमान है हम उनके के खिलाफ़ हैं, हम उन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं और इसको लेकर आवाज उठाते रहेंगे. हमने इसको लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र भेजा है. कांग्रेस की नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर विफल है. हम कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी पर चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं. राज्यपाल के अभिभाषण का हमने विरोध किया है. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि विधायकों के लिए सदन के दौरान 24 घंटे ऑनलाइन पोर्टल पर प्रश्न लगा सकते हैं. अभी तक पांच बजे तक ही प्रश्न लगाने की अनुमति थी, लेकिन कब 24 घंटे यह सुविधा मिलेगी. वहीं विधानसभा सदन की कार्यवाही कल सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

11:29 February 20

समाजवादी पार्टी के सदस्य वेल में आकर कर रहे हैं नारेबाजी

राज्यपाल के अभिभाषण का समाजवादी पार्टी के साथ ही राष्ट्रीय लोक दल के विधायक, कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना, वीरेंद्र चौधरी व बहुजन समाज पार्टी के एमएलसी भीमराव अंबेडकर, विधायक उमाशंकर सिंह ने विरोध किया है. राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त हो गया है. एक घण्टे तक राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा रालोद, कांग्रेस, बसपा ने प्रदर्शन किया. नारेबाजी के बीच अभिभाषण पढ़ा गया. 12:30 बजे से सदन की कार्यवाही फिर शुरू होगी.

11:04 February 20

सपा का प्रदर्शन

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए विधानसभा पहुंचे. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा पहुंचे. कुछ देर में राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होगा. विधान मंडल के दोनों सदन को राज्यपाल संबोधित करेंगी. अखिलेश यादव ने रामचरित मानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी को लेकर कहा कि इस पर बात सदन में होगी. इसके अलावा सरकार पर हमला बोला. सरकार अपने पौधे नहीं बचा पा रही है तो निवेश कहां से लाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने गांव की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी है. विधानसभा सदन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना उपस्थित. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से पहले समाजवादी पार्टी ने राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाना शुरू किया. राज्यपाल के अभिभाषण का समाजवादी पार्टी के सदस्य विरोध कर रहे हैं. विरोध के बीच राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपना अभिभाषण पढ़ना शुरू किया. समाजवादी पार्टी के सदस्य वेल में आकर कर रहे हैं नारेबाजी, प्रदर्शन राज्यपाल वापस जाओ के लगा रहे हैं नारे, नारेबाजी के बीच राज्यपाल पढ़ रहीं हैं अभिभाषण.

09:56 February 20

ईटीवी भारत
चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन करते सपा विधायक

07:06 February 20

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की सोमवार सुबह 11:00 बजे शुरू हो गया. समाजवादी पार्टी के विधायक राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में विधानसभा में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कानून व्यवस्था महंगाई बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सपा विधायकों ने धरना प्रदर्शन किया, वहीं समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा साइकिल चलाते हुए विधानसभा पहुंचे.

विधानमंडल के दोनों संयुक्त अधिवेशन यानी विधानसभा और विधान परिषद में सदन की कार्यवाही की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरू होगी. सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपने-अपने मुद्दे और सवाल को लेकर बजट सत्र की पूरी तैयारी कर ली है. एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक में सकारात्मक मुद्दों को लेकर सदन चलाए जाने पर सहमति बनी, लेकिन कानून व्यवस्था महंगाई बेरोजगारी सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर विपक्षी सदस्यों ने सरकार को घेरने की बात कही है.

समाजवादी पार्टी ने राज्यपाल के अभिभाषण के विरोध की बात कही है, वहीं राज्यपाल के अभिभाषण और बजट सत्र के पहले दिन सदन में जोरदार हंगामे के आसार हैं. विपक्षी सदस्यों की तरफ से विधान भवन के बाहर भी धरना प्रदर्शन किए जाने के संकेत मिले हैं. 11:00 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई. आज राज्यपाल का अभिभाषण होगा. वह दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगी. 22 तारीख को सरकार अपना बजट पेश करेगी. माना जा रहा है कि सरकार करीब पौने सात लाख करोड़ रुपए के आसपास के आकार का बजट पेश करेगी. इससे उत्तर प्रदेश के विकास की राह पर तेजी से आगे ले जाने का काम किया जा सकेगा.


बजट सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू करने से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक और कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन के झंडे पर चर्चा की. सर्वदलीय बैठक में उन्होंने सभी दलों से अधिक से अधिक समय तक सदन सुचारू और व्यवस्थित चलाई जाने की अपील की. तय किया गया कि सोमवार को बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के संयुक्त अभिभाषण से होगी. बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को विपक्षी सदस्यों की तरफ से हंगामे के आसार भी पूरी तरह से नजर आ रहे हैं. विपक्षी सदस्यों ने कानून व्यवस्था बेरोजगारी महंगाई के मुद्दे को सदन में उठाने की बात कही है. इसके अलावा रामचरितमानस को लेकर पिछले दिनों उठे विवाद को लेकर भी इस विषय पर सदन में नोकझोंक और जोरदार बहस होने की उम्मीद जताई जा रही है. रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना उपस्थित हुए. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना बसपा के नेता विधानमंडल दल उमाशंकर सिंह से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाए जाने के लिए सहयोग की मांग की. विधान भवन में आयोजित सर्वदलीय बैठक में सभी दलीय नेताओं ने विधान सभा अध्यक्ष को सदन चलाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया. इसके अलावा आज कार्यमंत्रणा की बैठक हुई, जिसमें सदन के एजेंडे पर चर्चा हुई. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दल के नेताओं से अनुरोध किया कि वे अपना-अपना पक्ष सदन में शालीनता एवं संसदीय मर्यादा के अन्तर्गत रखे और प्रेमपूर्ण वातावरण में सदन में बहस करें. जिससे जनहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा हो सकेगी.


संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सभी दलीय नेताओं को आश्वस्त किया कि सरकार पूरी गम्भीरता एवं प्रतिबद्धता के साथ सदन में प्राप्त सदस्यों के प्रस्तावों को सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाने, विकास की योजनाओं को नई गति देने और उसे आगे बढ़ाने के लिए तत्परतापूर्वक कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर सकारात्मक कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है, वहीं दूसरी तरफ कल से शुरू हो रहे सदन की कार्यवाही में पहले दिन सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव उपस्थित रहेंगे. उनके साथ फ्रंट सीट पर शिवपाल सिंह यादव रहेंगे. समाजवादी पार्टी के नेता मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने कहा कि सदन चलाए जाने में समाजवादी पार्टी पूरा सहयोग करेगी। जनहित से जुड़े मुद्दों को हम सदन में उठाने कार्यक्रम करेंगे. आज कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में हम सकारात्मक मुद्दों पर सरकार को सदन चलाने में पूरा सहयोग करेंगे. इसके अलावा जनहित से जुड़े मुद्दों पर सरकार से सवाल भी पूछेंगे. खास बात यह होगी कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव वह समाजवादी पार्टी के अन्य विधायकों की तरफ से रामचरितमानस को लेकर कोई भी बयानबाजी नहीं की जाएगी. सियासी नुकसान के डर से समाजवादी पार्टी ने अब इस मुद्दे से पीछे हटने का फैसला किया है पिछले दिनों समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव ने रामचरितमानस के विवाद को आगे बढ़ाया था और उन्होंने खुद को शूद्र बताया था कहा था कि व मुख्यमंत्री से सदन पर इस पर चर्चा करेंगे, लेकिन शिवपाल सिंह यादव की अगुवाई में रविवार को हुए सपा विधायक दल की बैठक में यह तय किया गया कि इस विषय को यही छोड़ना है अब इस विषय पर कोई भी बयानबाजी नहीं करेगा. सपा विधायक दल के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने कहा कि कानपुर देहात की घटना सहित कानून व्यवस्था से लेकर किसानों के मुद्दों तक सरकार को सदन में घेरेंगे. जनता से जुड़े मुद्दों को सदन में उठाएंगे. बसपा विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था के मुद्दे को सदन में उठाएंगे.


यह भी पढ़ें : Accident in Lucknow : शादी समारोह से लौट रही बोलेरो पुल से गिरी, तीन की मौत

12:51 February 20

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की कार्यवाही भी कल 11 बजे तक स्थगित

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव

सभापति मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि विधान परिषद का सदन 10 मार्च तक चलेगा. पांच दिन अवकाश पर बैठक नहीं होगी. दो दिन आधा दिन काम होगा. एक दिन शोक प्रस्ताव पारित की जाएगी. सदन में प्रश्न काल नहीं होने को लेकर सपा एम एल सी बाहर गए.

12:04 February 20

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

समाजवादी पार्टी के नेता व एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से विधानसभा में मीडिया के सामने रामचरितमानस की उन पंक्तियों को हटाए जाने को लेकर आवाज उठाई. उन्होंने कहा यह रामचरित मानस का विरोध नहीं है, मानस की उन चौपाइयों जिनमें महिलाओं का अपमान है हम उनके के खिलाफ़ हैं, हम उन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं और इसको लेकर आवाज उठाते रहेंगे. हमने इसको लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र भेजा है. कांग्रेस की नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर विफल है. हम कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी पर चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं. राज्यपाल के अभिभाषण का हमने विरोध किया है. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि विधायकों के लिए सदन के दौरान 24 घंटे ऑनलाइन पोर्टल पर प्रश्न लगा सकते हैं. अभी तक पांच बजे तक ही प्रश्न लगाने की अनुमति थी, लेकिन कब 24 घंटे यह सुविधा मिलेगी. वहीं विधानसभा सदन की कार्यवाही कल सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

11:29 February 20

समाजवादी पार्टी के सदस्य वेल में आकर कर रहे हैं नारेबाजी

राज्यपाल के अभिभाषण का समाजवादी पार्टी के साथ ही राष्ट्रीय लोक दल के विधायक, कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना, वीरेंद्र चौधरी व बहुजन समाज पार्टी के एमएलसी भीमराव अंबेडकर, विधायक उमाशंकर सिंह ने विरोध किया है. राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त हो गया है. एक घण्टे तक राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा रालोद, कांग्रेस, बसपा ने प्रदर्शन किया. नारेबाजी के बीच अभिभाषण पढ़ा गया. 12:30 बजे से सदन की कार्यवाही फिर शुरू होगी.

11:04 February 20

सपा का प्रदर्शन

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए विधानसभा पहुंचे. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा पहुंचे. कुछ देर में राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होगा. विधान मंडल के दोनों सदन को राज्यपाल संबोधित करेंगी. अखिलेश यादव ने रामचरित मानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी को लेकर कहा कि इस पर बात सदन में होगी. इसके अलावा सरकार पर हमला बोला. सरकार अपने पौधे नहीं बचा पा रही है तो निवेश कहां से लाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने गांव की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी है. विधानसभा सदन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना उपस्थित. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से पहले समाजवादी पार्टी ने राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाना शुरू किया. राज्यपाल के अभिभाषण का समाजवादी पार्टी के सदस्य विरोध कर रहे हैं. विरोध के बीच राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपना अभिभाषण पढ़ना शुरू किया. समाजवादी पार्टी के सदस्य वेल में आकर कर रहे हैं नारेबाजी, प्रदर्शन राज्यपाल वापस जाओ के लगा रहे हैं नारे, नारेबाजी के बीच राज्यपाल पढ़ रहीं हैं अभिभाषण.

09:56 February 20

ईटीवी भारत
चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन करते सपा विधायक

07:06 February 20

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की सोमवार सुबह 11:00 बजे शुरू हो गया. समाजवादी पार्टी के विधायक राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में विधानसभा में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कानून व्यवस्था महंगाई बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सपा विधायकों ने धरना प्रदर्शन किया, वहीं समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा साइकिल चलाते हुए विधानसभा पहुंचे.

विधानमंडल के दोनों संयुक्त अधिवेशन यानी विधानसभा और विधान परिषद में सदन की कार्यवाही की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरू होगी. सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपने-अपने मुद्दे और सवाल को लेकर बजट सत्र की पूरी तैयारी कर ली है. एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक में सकारात्मक मुद्दों को लेकर सदन चलाए जाने पर सहमति बनी, लेकिन कानून व्यवस्था महंगाई बेरोजगारी सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर विपक्षी सदस्यों ने सरकार को घेरने की बात कही है.

समाजवादी पार्टी ने राज्यपाल के अभिभाषण के विरोध की बात कही है, वहीं राज्यपाल के अभिभाषण और बजट सत्र के पहले दिन सदन में जोरदार हंगामे के आसार हैं. विपक्षी सदस्यों की तरफ से विधान भवन के बाहर भी धरना प्रदर्शन किए जाने के संकेत मिले हैं. 11:00 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई. आज राज्यपाल का अभिभाषण होगा. वह दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगी. 22 तारीख को सरकार अपना बजट पेश करेगी. माना जा रहा है कि सरकार करीब पौने सात लाख करोड़ रुपए के आसपास के आकार का बजट पेश करेगी. इससे उत्तर प्रदेश के विकास की राह पर तेजी से आगे ले जाने का काम किया जा सकेगा.


बजट सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू करने से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक और कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन के झंडे पर चर्चा की. सर्वदलीय बैठक में उन्होंने सभी दलों से अधिक से अधिक समय तक सदन सुचारू और व्यवस्थित चलाई जाने की अपील की. तय किया गया कि सोमवार को बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के संयुक्त अभिभाषण से होगी. बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को विपक्षी सदस्यों की तरफ से हंगामे के आसार भी पूरी तरह से नजर आ रहे हैं. विपक्षी सदस्यों ने कानून व्यवस्था बेरोजगारी महंगाई के मुद्दे को सदन में उठाने की बात कही है. इसके अलावा रामचरितमानस को लेकर पिछले दिनों उठे विवाद को लेकर भी इस विषय पर सदन में नोकझोंक और जोरदार बहस होने की उम्मीद जताई जा रही है. रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना उपस्थित हुए. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना बसपा के नेता विधानमंडल दल उमाशंकर सिंह से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाए जाने के लिए सहयोग की मांग की. विधान भवन में आयोजित सर्वदलीय बैठक में सभी दलीय नेताओं ने विधान सभा अध्यक्ष को सदन चलाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया. इसके अलावा आज कार्यमंत्रणा की बैठक हुई, जिसमें सदन के एजेंडे पर चर्चा हुई. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दल के नेताओं से अनुरोध किया कि वे अपना-अपना पक्ष सदन में शालीनता एवं संसदीय मर्यादा के अन्तर्गत रखे और प्रेमपूर्ण वातावरण में सदन में बहस करें. जिससे जनहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा हो सकेगी.


संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सभी दलीय नेताओं को आश्वस्त किया कि सरकार पूरी गम्भीरता एवं प्रतिबद्धता के साथ सदन में प्राप्त सदस्यों के प्रस्तावों को सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाने, विकास की योजनाओं को नई गति देने और उसे आगे बढ़ाने के लिए तत्परतापूर्वक कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर सकारात्मक कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है, वहीं दूसरी तरफ कल से शुरू हो रहे सदन की कार्यवाही में पहले दिन सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव उपस्थित रहेंगे. उनके साथ फ्रंट सीट पर शिवपाल सिंह यादव रहेंगे. समाजवादी पार्टी के नेता मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने कहा कि सदन चलाए जाने में समाजवादी पार्टी पूरा सहयोग करेगी। जनहित से जुड़े मुद्दों को हम सदन में उठाने कार्यक्रम करेंगे. आज कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में हम सकारात्मक मुद्दों पर सरकार को सदन चलाने में पूरा सहयोग करेंगे. इसके अलावा जनहित से जुड़े मुद्दों पर सरकार से सवाल भी पूछेंगे. खास बात यह होगी कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव वह समाजवादी पार्टी के अन्य विधायकों की तरफ से रामचरितमानस को लेकर कोई भी बयानबाजी नहीं की जाएगी. सियासी नुकसान के डर से समाजवादी पार्टी ने अब इस मुद्दे से पीछे हटने का फैसला किया है पिछले दिनों समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव ने रामचरितमानस के विवाद को आगे बढ़ाया था और उन्होंने खुद को शूद्र बताया था कहा था कि व मुख्यमंत्री से सदन पर इस पर चर्चा करेंगे, लेकिन शिवपाल सिंह यादव की अगुवाई में रविवार को हुए सपा विधायक दल की बैठक में यह तय किया गया कि इस विषय को यही छोड़ना है अब इस विषय पर कोई भी बयानबाजी नहीं करेगा. सपा विधायक दल के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने कहा कि कानपुर देहात की घटना सहित कानून व्यवस्था से लेकर किसानों के मुद्दों तक सरकार को सदन में घेरेंगे. जनता से जुड़े मुद्दों को सदन में उठाएंगे. बसपा विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था के मुद्दे को सदन में उठाएंगे.


यह भी पढ़ें : Accident in Lucknow : शादी समारोह से लौट रही बोलेरो पुल से गिरी, तीन की मौत

Last Updated : Feb 20, 2023, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.