लखनऊ: यूपी विधानसभा का बजट सत्र 13 फरवरी को सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल संयुक्त सदन को संबोधित करेंगी. सत्र से पहले बुधवार को सर्वदलीय बैठक हुई.
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना के अलावा विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए. इसके अलावा कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई. बैठक में पूर्व से निर्धारित बजट सत्र के कार्यक्रम को यथावत रखा गया है. इसमें कोई तब्दीली नहीं की गई है.
यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि सर्वदलीय बैठक में नेता सदन सीएम योगी और हमने सभी विपक्ष के नेताओं से सदन को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करने की अपील की है. सभी दलीय नेताओं ने सदन को सुचारू रूप से चलाने में मदद करने का आश्वासन भी दिया है. इसके अलावा कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में पूर्व से निर्धारित सत्र के कार्यक्रम को यथावत रखा गया है. कोई फेरबदल नहीं किया गया.
सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना के अलावा विपक्ष के नेताओं में बहुजन समाज पार्टी के नेता लालजी वर्मा शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किया B.Ed प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम
समाजवादी पार्टी की तरफ से नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी पार्टी की बैठक में रहने की वजह से शामिल नहीं हो पाए. उनके स्थान पर पार्टी से उज्जवल रमण सिंह शामिल हुए. वहीं कांग्रेस नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा भी इस बैठक में शामिल नहीं हुई. अपना दल के नेता नील रतन पटेल समेत अन्य नेता मौजूद रहे.