लखनऊ : योगी सरकार अपने इस कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट 22 फरवरी को पेश करने जा रही है. बजट सत्र 18 फरवरी को सुबह 11:00 बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ प्रारंभ होगा. प्रदेश की कानून व्यवस्था, किसानों के मुद्दे हो या बेरोजगारी की बात हो, हर पहलू पर विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष को करारा जवाब देने के लिए अपने विधायकों को टिप्स दिए हैं. बुधवार की शाम लोकभवन में हुई बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपने विधायकों को कुछ टिप्स दिए. उन्हें पूरी तैयारी के साथ और समय से सदन में शामिल होने के लिए कहा गया है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब भी कोई सत्र होता है तो सत्र से पहले विधानमंडल दल की बैठक की जाती है. बुधवार की उनकी यह बैठक महत्वपूर्ण थी. बैठक सार्थक थी. सरकार के प्रयास से सदन सुचारू रूप से चले और विपक्ष अपनी रचनात्मक जिम्मेदारी का निर्वहन करे. गुरूवार को राज्यपाल का अभिभाषण होगा. वो अपेक्षा करेंगे कि विपक्ष शांतिपूर्ण ढंग से अभिभाषण सुने. अभिभाषण पर चर्चा होगी. बजट पर चर्चा होगी. किसी विषय पर चर्चा करनी है तो उस विषय पर भी चर्चा किया जाएगा. सरकार पूरी तरह से तैयार है.
किसानों के पीछे छिपकर हल्ला करता है विपक्ष
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मगर विपक्ष के लोग हल्ला करेंगे तो वो समझेंगे कि वह किसानों के पीछे छुपकर हल्ला करना जानते हैं, सामना करने की सामर्थ्य उनमें नहीं है. पिछले चार सालों के बजट से प्रदेश में कोई भी कार्य नहीं होने के विपक्ष के आरोप पर डिप्टी सीएम ने कहा कि रामगोविंद चौधरी जी बताएं कि उनकी सरकार में उनके विधानसभा क्षेत्र में कितनी सड़कें बनी थीं. कितने घंटे बिजली आती थी. नहरों में कितना पानी जाता था. कितने गुंडे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होती थी. केवल वह अपने ही विधानसभा क्षेत्र के बारे में आंकड़े के साथ बात करेंगे तो वह निरुत्तर हो जाएंगे.
पेपरलेस बजट के साथ ही पंचायत चुनाव पर भी चर्चा
बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि बैठक में बजट के अंदर क्या चीजें होंगी, इस पर तो चर्चा नहीं की जाती है लेकिन यह बजट पेपरलेस होगा, इसके बारे में बताया गया है. इसके साथ ही यह पहला विधानमंडल होगा जहां पर विधानसभा और विधान परिषद में बजट ही नहीं, आगे की कार्यवाही भी पेपरलेस की जाएगी. उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने भी इस बैठक को संबोधित किया. अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत चुनाव आ रहे हैं. उसके लिए वो सब लोगों को मेहनत करनी है. ध्यान देना होगा. संगठन के निर्णय को आगे बढ़ाना है. सब लोग मिलकर पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए जुटेंगे.
सपा के लोग बेरोजगार हो गए
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के बेरोजगारी वाले सवाल पर बीजेपी प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि सपा के काफी लोग बेरोजगार हो गए हैं, उनसे अब क्या पूछा जाए. कंप्यूटर और आईपैड आया था तो क्या इससे नौकरियां कम हुई थीं. इसका जवाब वह स्वयं दे दें. दरअसल, रामगोविंद चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि पेपरलेस बजट आने से बेरोजगारी बढ़ेगी. बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में पार्टी के सभी विधायक और योगी सरकार के सभी मंत्री शामिल हुए.
जब असहज हो गए विधायक
विधानमंडल दल की बैठक में उस वक्त कई विधायक असहज हो गए जब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने यह कहा कि वे सभी सदस्य खड़े हो जाएं जो मुख्यमंत्री के आने के बाद सभागार में आए हैं. बैठक में मौजूद एक विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अध्यक्ष को इशारों में ही रोक रहे थे कि किसी विधायक को न खड़ा किया जाए, लेकिन वह सभी को खड़ा करके ही माने. पार्टी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के कहने पर सभी विधायक उठ खड़े हुए और वह इस दौरान काफी असहज दिख रहे थे. मुख्यमंत्री नहीं चाहते थे किसी विधायक को क्लास रूम के बच्चों की तरह खड़ा किया जाए, लेकिन संगठन की दृष्टि से बीजेपी अध्यक्ष ने बेझिझक विधायकों को परिवार का सदस्य मानते हुए खड़ा कर दिया.