लखनऊ: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बजट पेश किया. बजट के बाद जनता की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही हैं. कहीं महंगे हुए साजो सामान से एक वर्ग मायूस है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक समान पर कम हुए दामों पर खुशी भी दिख रही है, हालांकि इस बजट में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के लिए पेश की गई रक़म में कोई इज़ाफ़ा नहीं हुआ है, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय से अलग-अलग प्रतिक्रिया अब मिलना शुरू हो गई है.
- बजट में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के लिए 4 हज़ार 700 करोड़ रुपये रखे गए हैं.
- सलमान राइनी का कहना है कि अल्पसंख्यकों का इस बजट में ख्याल नहीं रखा गया है.
- बीजेपी मुसलमानों पर भरोसा नहीं कर पा रही है.
- सैफ सिद्दीकी ने नाराज़गी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा बहुत जरूरी.
- अबुल हसन हुसैनी का मानना है कि इस बजट में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए कुछ भी खास नहीं.
फिलहाल सरकार के इस बजट से मुस्लिम समाज में काफी नाराजगी है. मुस्लिम समाज के व्यापारी वर्ग ने जहां एक ओर बजट में अपने समाज के लिए कुछ खास न होने की बात कही तो वहीं सुरक्षा को लेकर भी सरकार को घेरा.