लखनऊ : योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए पुष्टाहार कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित बाल विकास परियोजनाओं के लिए 5 अरब 30 करोड़ 37 लाख 4 हजार की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है. इस संबंध में बाल विकास सेवा और पुष्टाहार की तरफ से शासनादेश जारी किया गया है.
पोषाहार के लिए खर्च होगा पैसा
शासनादेश के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2020-21 में पुष्टाहार कार्यक्रम की बाल विकास परियोजनाओं पर राज्य सरकार की तरफ से दी जाने वाली धनराशि 30 अरब 20 करोड़ रुपये के सापेक्ष अनुपूरक पुष्टाहार के लिए केन्द्रांश धनराशि 26,518.52 लाख और राज्यांश 26,518.52 लाख अर्थात कुल पांच अरब 39 करोड़ 37 लाख चार हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है.
स्वीकृत धनराशि से अधिक न हो खर्च
बजट स्वीकृत होने के साथ यह निर्देश भी दिया गया है कि इस धनराशि का खर्च केवल योजना पर ही, निर्धारित मानकों के अनुसार किया जाए. साथ ही किसी भी दशा में स्वीकृत धनराशि से अधिक का व्यय न किया जाए. स्वीकृत धनराशि को किसी अन्य योजना, कार्यक्रम, मद, इकाई पर भी खर्च नहीं किया जायेगा.
अब तक जारी धनराशि
वित्तीय वर्ष 2020-21 में पुष्टाहार कार्यक्रम के बाल विकास परियोजनाओं पर राज्य सरकार की तरफ से दिये जाने वाले पोषाहार के लिए 30 अरब 20 करोड़ रुपये के सापेक्ष शासनादेश 26 जून 2020 को 26,925.42 लाख रुपये और शासनादेश 21 अक्टूबर, 2020 को 31491.46 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी जा चुकी है.