लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर दिए गए बयान में कहा है कि पिछले कुछ समय से बीजेपी और कांग्रेस में अब इस मुद्दे पर काफी प्रमुखता से लड़ाई चल रही है कि दोनों में से कौन बड़ा हिंदुत्ववादी है व हिंदू भक्त हैं या पूजा पाठ करने में माहिर है. इससे यह जरूर स्पष्ट होता है हिंदू धर्म को छोड़कर बाकी सभी धर्मों की यह दोनों पार्टियां उपेक्षा कर रही हैं.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि इनका ये कृत्य संविधान की मंशा के विरुद्ध भी है, जबकि बीएसपी सभी धर्मों का एक बराबर सम्मान करती है, क्योंकि अपने देश में अकेले हिंदू धर्म को मानने वाले लोग नहीं रहते हैं, बल्कि मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी और बौद्ध आदि विभिन्न धर्मों को मानने वाले लोग भी रहते हैं. इसलिए इन दोनों पार्टियों को हिंदुओं की तरह ही अन्य सभी धर्मों का उनके मानने वाले लोगों के हितों का बराबर ध्यान रखना चाहिए, यह उचित होगा. मायावती ने कहा कि इसके साथ-साथ हमारी पार्टी का यह भी मानना है कि देश में सभी धर्मों के ऐतिहासिक स्थलों व रिकॉर्ड आदि का बराबर सम्मान होना चाहिए. क्योंकि पिछले कुछ समय से धार्मिक द्वेष की भावना से ऐतिहासिक स्थलों और रिकॉर्ड आदि के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. यह भी ठीक व न्याय संगत नहीं है. इससे आपसी भाईचारा व सद्भाव पर बुरा असर पड़ रहा है. इससे कानून-व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है. बता दें कि लगातार भारतीय जनता पार्टी के नेता यहां तक कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मंदिरों में जा रहे हैं. इसी को लेकर मायावती ने इन दोनों पार्टियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि पूरे देश में राजस्थान और छत्तीसगढ़ कांग्रेस शासित राज्य और तेलंगाना स्टेट की सरकार के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी बीजेपी की डबल इंजन सरकार जहां खासकर दलितों, आदिवासियों व अन्य पिछड़े वर्गों का हर स्तर पर शोषण हो रहा है. यहां बढ़ रही गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व साथ ही गरीबों, मजदूरों, किसानों, कर्मचारियों और अन्य मेहनतकश लोगों का भी उत्पीड़न हो रहा है. इन चारों राज्यों में इस वर्ष में हो रहे विधानसभा चुनाव में इन जरूरी मुद्दों को लेकर हमारी पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनाव में उतर रही है. इतना ही नहीं बल्कि इन सभी मामलों में यहां की जनता को जागरूक बनाने और चुनावी तैयारियों के लिए भी बीएसपी केंद्रीय यूनिट ने पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को इन चारों राज्यों के केंद्रीय कोऑर्डिनेटर राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को भी मुख्य तौर पर लगाया हुआ है.
यह भी पढ़ें : बाहरी जिले का वाहन देखते ही सक्रिय हो जाती है लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस, जानिए क्यों