ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बसपा सुप्रीमो बना रहीं खास रणनीति, नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को दिया आशीर्वाद - बहुजन समाज पार्टी

लोकसभा चुनाव 2024 के साथ विभिन्न राज्यों में होने वाले उपचुनावों में जीत के लिए बसपा मुखिया मायावती ने फोकस करना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में मायावती बुधवार को बसपा मुख्यालय पर नेताओं और पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 23, 2023, 1:20 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बसपा सुप्रीमो बना रहीं खास रणनीति. देखें खबर

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की अध्यक्षता में पार्टी मुख्यालय पर प्रदेश के पदाधिकारी की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान मायावती ने सभी पदाधिकारियों से पूर्व में दिए गए टारगेट को लेकर फीडबैक लिया. बैठक में मायावती ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं के साथ विचार विमर्श भी किया. मीटिंग की खास बात यह रही कि मायावती के भाई आनंद और भतीजे आकाश भी शामिल हुए. मंच पर जैसे ही मायावती पहुंचीं तो पहले भाई आनंद ने उनका स्वागत किया. इसके बाद भतीजे आकाश ने भी बुआ का अभिवादन किया. आकाश के विभिन्न राज्यों में की जा रही परफॉर्मेंस से मायावती काफी खुश नजर आईं और कंधे पर हाथ रखकर भतीजे को आशीर्वाद प्रदान किया.

बसपा मुख्यालय पर पहुंचे नेता और पदाधिकारी.
बसपा मुख्यालय पर पहुंचे नेता और पदाधिकारी.
बसपा मुख्यालय पर पहुंचे नेता और पदाधिकारी.
बसपा मुख्यालय पर पहुंचे नेता और पदाधिकारी.
बसपा मुखिया की समीक्षा बैठक.
बसपा मुखिया की समीक्षा बैठक.



लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती की पार्टी कार्यालय पर बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव आनंद, नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, विधायक उमाशंकर सिंह, एमएलसी भीमराव आंबेडकर समेत तमाम बड़े नेता मौजूद है. पार्टी के जिलाध्यक्ष भी इस मीटिंग में बुलाए गए हैं. सभी मंडल कोऑर्डिनेटर भी बैठक में शामिल हुए हैं. सभी से बारी बारी मायावती सवाल जवाब कर रही हैं. इसके अलावा लोकसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति क्या है इससे भी रूबरू हो रही हैं.

बसपा मुख्यालय पर पहुंचे नेता और पदाधिकारी.
बसपा मुख्यालय पर पहुंचे नेता और पदाधिकारी.
बसपा मुख्यालय पर पहुंचे नेता और पदाधिकारी.
बसपा मुख्यालय पर पहुंचे नेता और पदाधिकारी.

पार्टी के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि कई नेताओं के कामकाज से मायावती खुश नहीं हैं. ऐसे में मीटिंग के बाद उन पर कार्रवाई भी हो सकती है. कुछ नेताओं को नया दायित्व भी लोकसभा चुनाव से पहले मायावती की तरफ से दिया जा सकता है. इससे पहले दिल्ली में कई राज्यों के पदाधिकारियों के साथ बसपा सुप्रीमो रिव्यू मीटिंग कर दिशा निर्देश जारी कर चुकी हैं. अब लोकसभा चुनाव के लिहाज से उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है. ऐसे में अपनी पार्टी के बड़े नेताओं के साथ मायावती की बैठक हो रही है. मायावती लोकसभा चुनाव को लेकर सभी के लिए किन मुद्दों पर पार्टी को सक्रियता के साथ मैदान में उतरना है और किन मुद्दों पर कोई भी बयान देने से बचना है इस पर भी दिशा निर्देश देगी.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव में युवाओं को जोड़ने के लिए बीजेपी का यूपी में वोटर चेतना महाभियान शुरू

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बसपा सुप्रीमो बना रहीं खास रणनीति. देखें खबर

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की अध्यक्षता में पार्टी मुख्यालय पर प्रदेश के पदाधिकारी की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान मायावती ने सभी पदाधिकारियों से पूर्व में दिए गए टारगेट को लेकर फीडबैक लिया. बैठक में मायावती ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं के साथ विचार विमर्श भी किया. मीटिंग की खास बात यह रही कि मायावती के भाई आनंद और भतीजे आकाश भी शामिल हुए. मंच पर जैसे ही मायावती पहुंचीं तो पहले भाई आनंद ने उनका स्वागत किया. इसके बाद भतीजे आकाश ने भी बुआ का अभिवादन किया. आकाश के विभिन्न राज्यों में की जा रही परफॉर्मेंस से मायावती काफी खुश नजर आईं और कंधे पर हाथ रखकर भतीजे को आशीर्वाद प्रदान किया.

बसपा मुख्यालय पर पहुंचे नेता और पदाधिकारी.
बसपा मुख्यालय पर पहुंचे नेता और पदाधिकारी.
बसपा मुख्यालय पर पहुंचे नेता और पदाधिकारी.
बसपा मुख्यालय पर पहुंचे नेता और पदाधिकारी.
बसपा मुखिया की समीक्षा बैठक.
बसपा मुखिया की समीक्षा बैठक.



लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती की पार्टी कार्यालय पर बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव आनंद, नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, विधायक उमाशंकर सिंह, एमएलसी भीमराव आंबेडकर समेत तमाम बड़े नेता मौजूद है. पार्टी के जिलाध्यक्ष भी इस मीटिंग में बुलाए गए हैं. सभी मंडल कोऑर्डिनेटर भी बैठक में शामिल हुए हैं. सभी से बारी बारी मायावती सवाल जवाब कर रही हैं. इसके अलावा लोकसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति क्या है इससे भी रूबरू हो रही हैं.

बसपा मुख्यालय पर पहुंचे नेता और पदाधिकारी.
बसपा मुख्यालय पर पहुंचे नेता और पदाधिकारी.
बसपा मुख्यालय पर पहुंचे नेता और पदाधिकारी.
बसपा मुख्यालय पर पहुंचे नेता और पदाधिकारी.

पार्टी के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि कई नेताओं के कामकाज से मायावती खुश नहीं हैं. ऐसे में मीटिंग के बाद उन पर कार्रवाई भी हो सकती है. कुछ नेताओं को नया दायित्व भी लोकसभा चुनाव से पहले मायावती की तरफ से दिया जा सकता है. इससे पहले दिल्ली में कई राज्यों के पदाधिकारियों के साथ बसपा सुप्रीमो रिव्यू मीटिंग कर दिशा निर्देश जारी कर चुकी हैं. अब लोकसभा चुनाव के लिहाज से उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है. ऐसे में अपनी पार्टी के बड़े नेताओं के साथ मायावती की बैठक हो रही है. मायावती लोकसभा चुनाव को लेकर सभी के लिए किन मुद्दों पर पार्टी को सक्रियता के साथ मैदान में उतरना है और किन मुद्दों पर कोई भी बयान देने से बचना है इस पर भी दिशा निर्देश देगी.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव में युवाओं को जोड़ने के लिए बीजेपी का यूपी में वोटर चेतना महाभियान शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.