ETV Bharat / state

BSP State President In Lucknow : बसपा प्रदेश अध्यक्ष का लखनऊ मंडल का दौरा आज

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल (BSP State President In Lucknow) आज लखनऊ में रहेंगे. इस दौरान जिला स्तर की जनसभाएं व समीक्षा बैठकों का आयोजन किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल अब तक दर्जन भर से अधिक मंडलों की जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं.

ो
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 10:51 AM IST

Updated : Jan 18, 2023, 9:07 AM IST

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का आज लखनऊ दौरा है. मंडल स्तर पर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. आशियाना स्थित लखनऊ मंडल कार्यालय महाराजा बिजली पासी किला में आयोजित जनसभा और कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल संबोधित करेंगे.

पार्टी की तरफ से जानकारी दी गई है कि प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का माडल स्तर पर ये आखिरी कार्यक्रम होगा. इससे पहले वे 17 मंडलों में जन सभाओं को संबोधित कर चुके हैं. मंडल स्तरों पर कार्यक्रम और जन सभाओं के बाद बसपा प्रदेश अध्यक्ष की जिला स्तर जन सभाएं और समीक्षा बैठकें होंगी. मंडल एवं जिला के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. इन सभी बैठकों में 50 प्रतिशत युवाओं पर पूरा जोर होगा. कैडर मोबिलाइजेशन, गांव-गांव बीएसपी को पहुंचाने की रणनीति तैयार की जाएगी. लखनऊ मंडल के सभी नगर निकाय चुनाव में जीत सुनिश्चित करने पर पूरा फोकस रहेगा. बुधवार को लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम में बीएसपी के विधान परिषद सदस्य भीम राव अम्बेडकर, जिलाध्यक्ष शैलेंद्र गौतम के साथ-साथ मंडल के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पिछले माह विश्वनाथ पाल को बहुजन समाज पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. वह अयोध्या के मूल निवासी हैं और पार्टी के कैडर से जुड़े हैं. विश्वनाथ पाल का जन्म 20 दिसंबर 1973 को अयोध्या जिले के थाना पुरा कलंदर के ग्राम अनंतपुर के एक किसान परिवार में हुआ. उनका ताल्लुक पिछड़े वर्ग से है इसलिए मायावती ने इस बार उत्तर प्रदेश में पिछड़ों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पिछड़ा समाज से ही प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया. अब वे लगातार प्रदेश भर में दौरा कर पार्टी को पुनर्जीवित करने के प्रयास में जुटे हैं.

यह भी पढ़ें : Vinay Pathak Case : FIR दर्ज कराने वाले डेविड से CBI का नहीं हो पा रहा संपर्क

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का आज लखनऊ दौरा है. मंडल स्तर पर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. आशियाना स्थित लखनऊ मंडल कार्यालय महाराजा बिजली पासी किला में आयोजित जनसभा और कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल संबोधित करेंगे.

पार्टी की तरफ से जानकारी दी गई है कि प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का माडल स्तर पर ये आखिरी कार्यक्रम होगा. इससे पहले वे 17 मंडलों में जन सभाओं को संबोधित कर चुके हैं. मंडल स्तरों पर कार्यक्रम और जन सभाओं के बाद बसपा प्रदेश अध्यक्ष की जिला स्तर जन सभाएं और समीक्षा बैठकें होंगी. मंडल एवं जिला के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. इन सभी बैठकों में 50 प्रतिशत युवाओं पर पूरा जोर होगा. कैडर मोबिलाइजेशन, गांव-गांव बीएसपी को पहुंचाने की रणनीति तैयार की जाएगी. लखनऊ मंडल के सभी नगर निकाय चुनाव में जीत सुनिश्चित करने पर पूरा फोकस रहेगा. बुधवार को लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम में बीएसपी के विधान परिषद सदस्य भीम राव अम्बेडकर, जिलाध्यक्ष शैलेंद्र गौतम के साथ-साथ मंडल के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पिछले माह विश्वनाथ पाल को बहुजन समाज पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. वह अयोध्या के मूल निवासी हैं और पार्टी के कैडर से जुड़े हैं. विश्वनाथ पाल का जन्म 20 दिसंबर 1973 को अयोध्या जिले के थाना पुरा कलंदर के ग्राम अनंतपुर के एक किसान परिवार में हुआ. उनका ताल्लुक पिछड़े वर्ग से है इसलिए मायावती ने इस बार उत्तर प्रदेश में पिछड़ों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पिछड़ा समाज से ही प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया. अब वे लगातार प्रदेश भर में दौरा कर पार्टी को पुनर्जीवित करने के प्रयास में जुटे हैं.

यह भी पढ़ें : Vinay Pathak Case : FIR दर्ज कराने वाले डेविड से CBI का नहीं हो पा रहा संपर्क

Last Updated : Jan 18, 2023, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.