लखनऊ : गोरखपुर के चिल्लुपर विधानसभा के रुदौली गांव में बीते बुधवार को जातिसूचक द्विअर्थी भोजपुरी गीत बजाने को लेकर हुए विवाद में राज किशोर गौतम की हत्या कर दी गई थी. मामला के संज्ञान में आने के बाद बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने इस पूरे मामले की जांच व मृतक परिवार को सांत्वना व हर संभव मदद का भरोसा देने के लिए प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल को वहां भेजा है.
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल शुक्रवार को गोरखपुर के चिल्लू पार विधानसभा अंतर्गत रुदौली निवासी मृतक राजकुमार गौतम के घर पहुंचे और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद पहुंचाने व दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कराने का भी आश्वासन दिया है.
-
आज गोरखपुर में। pic.twitter.com/a6Jk5TVaJs
— Vishwanath Pal (@PalVishwnathbsp) July 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज गोरखपुर में। pic.twitter.com/a6Jk5TVaJs
— Vishwanath Pal (@PalVishwnathbsp) July 28, 2023आज गोरखपुर में। pic.twitter.com/a6Jk5TVaJs
— Vishwanath Pal (@PalVishwnathbsp) July 28, 2023
बता दें, गोरखपुर के चिल्लूपार विधानसभा के रुदौली गांव में बीते बुधवार की सुबह मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राॅली पर गाना बजाने पर आपत्ति करने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया था. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि गांव के कुछ लोग बोलेरो गाड़ी से बड़ी संख्या में तमंचे लेकर पहुंचे और गांव में घुसकर गाली देने लगे. इसी बीच गांव के 47 वर्षीय राजकिशोर भी घर से निकल कर पूछताछ करने लगे. तभी भीड़ में से एक व्यक्ति ने तमंचे से फायर कर दिया. जिससे राजकिशोर को गोली लग गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस घटना में तीन और लोग घायल हुए.
पुलिस ने राजकिशोर के बेटे अनुराग के तहरीर पर पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. मुख्यमंत्री का जिला होने के कारण दलितों पर हमला होने के कारण यह मामला राजनीतिक रंग ले लिया है. जहां पुलिस सभी आरोपियों पर एनएसए लगाने की तैयारी कर रही है. वहीं मायावती इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही हैं. बसपा की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि प्रदेश में दलितों के प्रति अपराध व हत्या लगातार बढ़ रही हैं. जिसे रोकने में सरकार व पुलिस के लोग पूरी तरह से फेल साबित हो रहे हैं.