लखनऊः बसपा अध्यक्ष मायावती के योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर तंज कसने पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा ने कहा कि मायावती को 2007 से 2012 के बीच अपने कार्यकाल की कानून व्यवस्था पर नजर डाल लेना चाहिए. उन्हें याद करना चाहिए कि किस प्रकार से उनके कार्यकाल में जेलों में सीरियल मर्डर हुए थे, तब बीजेपी की योगी सरकार पर सवाल खड़े करें.
बसपा अध्यक्ष पर भाजपा का पलटवार
बसपा अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को एक बार फिर योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी की राजधानी लखनऊ में जब खुलेआम अपराध जारी है तो फिर अन्य जिलों की भी दयनीय स्थिति समझी जा सकती है. फर्जी एनकाउंटर को लेकर भी जनता में काफी रोष व बेचैनी है और वे आवाज उठा रहे हैं. स्पष्ट है कि यूपी में कानून का नहीं बल्कि अपराधियों का जंगलराज चल रहा है. सरकार तुरन्त ध्यान दे.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने किया बसपा अध्यक्ष पर पलटवार
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर समीर सिंह ने बसपा अध्यक्ष पर पलटवार करते कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार आई है तब से यहां कानून का राज है. योगी सरकार ने अपराध पर जीरो-जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. मुख्यमंत्री ने कानून का राज कायम करने के लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. अपराधियों पर बड़े स्तर पर कार्रवाई भी की गई है. दस हजार से अधिक अपराधी जेल में हैं और करीब सौ दुर्दांत अपराधियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है.
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान करीब दो सौ करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की है. मायावती जी को अपने कार्यकाल को याद करना चाहिए. उनकी सरकार में जेलों में हत्याएं हो रही थी. अपराधी जेल के बाहर हों या अंदर, हर जगह तांडव मचाए थे. पहले वह अपने कार्यकाल के बारे में चिंतन मनन कर लें. फिर योगी सरकार पर सवाल खड़े करें.
इसे भी पढ़ें- BJP की राह पर कांग्रेस, कार्यकर्ताओं को पढ़ाएगी 'राष्ट्रवाद' का पाठ