लखनऊ: बसपा के पार्टी मुख्यालय पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. बड़ी संख्या में देशभर के नेताओं, संगठन के कार्यकर्ताओं को इसमें शामिल होने के लिए बुलाया गया है.
बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे नेता
पार्टी सूत्रों का कहना है बसपा अध्यक्ष मायावती कुछ बड़े फैसले ले सकती हैं. इससे पहले बसपा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान देशभर के संगठन के जिम्मेदार नेताओं के साथ बैठक की थी. दक्षिण के राज्यों में पार्टी को विस्तार देने के लिए योजना बनाई थी. उपचुनाव के लिए बसपा अध्यक्ष ने नाम घोषित किए थे. घोषित टिकटों में बदलाव भी किए जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें-प्रदेश भर में 4 डिप्टी एसपी के हुए ट्रांसफर