लखनऊः मध्य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी(Bahujan samaj party) को मजबूत करने का बीड़ा पार्टी की मुखिया मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद(National Coordinator Akash Anand) ने अपने कंधों पर उठाया है. यही वजह है कि वह उत्तर प्रदेश के अलावा विभिन्न प्रदेशों में लगातार बहुजन समाज पार्टी की तरफ से विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं.
25 सितंबर को पूना पैक्ट दिवस(Poona Pact Day) के अवसर पर मध्य प्रदेश में पार्टी की विशाल रैली और जनसभा आयोजित की जा रही है जिसके मुख्य अतिथि नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद(National Coordinator Akash Anand) होंगे. आकाश आनंद पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.
उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक सीट ही जीतने में कामयाब हो पाई थी, लेकिन अब मध्य प्रदेश के चुनाव करीब आ रहे हैं. लिहाजा, पार्टी का ध्यान चुनावी प्रदेशों में लगा हुआ है. इन प्रदेशों में पार्टी को मजबूत करने का जिम्मा नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने उठाया है. 25 सितंबर को पूना पैक्ट दिवस को पार्टी पूना पैक्ट धिक्कार दिवस के रूप में मना रही है और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के तुलसी नगर स्थित डॉक्टर आंबेडकर जयंती मैदान में बड़ी रैली और जनसभा आयोजित कर रही है.
पढ़ेंः इशारे में बोले- सांसद सत्यपाल सिंह, जो बीजेपी के साथ नहीं वो विकलांग है
जनसभा के मुख्य अतिथि नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद हैं और उनके साथ राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के मुख्य प्रभारी राम जी गौतम भी शिरकत कर रहे हैं. विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रभारी श्रीकांत, प्रदेश प्रभारी मुकेश अहिरवार और प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल भी उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता बहुजन समाज पार्टी मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेता डॉ सी एल बंशकार करेंगे.
बता दें, कि इससे पहले तमिलनाडु में पार्टी की तरफ से युवा सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आकाश आनंद ने हिस्सा लिया था.
पढ़ेंः CM योगी से मिले RLD नेता, किसानों का बकाया भुगतान दिलाने की मांग की