ETV Bharat / state

अयोध्या से बसपा का ओबीसी कैंडिडेट, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ उतारा ब्राह्मण उम्मीदवार

author img

By

Published : Feb 1, 2022, 12:50 PM IST

बसपा ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है. जिसमें 61 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है तो वहीं, पार्टी ने अयोध्या से ओबीसी प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. इसके अलावा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ ब्राह्मण उम्मीदवार घोषित किया है.

Lucknow latest news  etv bharat up news  BSP OBC candidate from Ayodhya  Deputy CM Keshav Prasad Maurya  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य  अयोध्या से बसपा का ओबीसी कैंडिडेट  61 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य  बसपा सुप्रीमो मायावती  सिराथू से संतोष कुमार त्रिपाठी  अयोध्या से रवि प्रकाश मौर्य  जगदीशपुर जितेंद्र कुमार सिंह  फाफामऊ सीट से ओम प्रकाश पटेल  यूपी विधानसभा चुनाव 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  यूपी चुनाव न्यूज  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  यूपी विधानसभा चुनाव 2022  UP Assembly Election 2022  यूपी विधानसभा चुनाव  UP Election 2022
Lucknow latest news etv bharat up news BSP OBC candidate from Ayodhya Deputy CM Keshav Prasad Maurya उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या से बसपा का ओबीसी कैंडिडेट 61 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बसपा सुप्रीमो मायावती सिराथू से संतोष कुमार त्रिपाठी अयोध्या से रवि प्रकाश मौर्य जगदीशपुर जितेंद्र कुमार सिंह फाफामऊ सीट से ओम प्रकाश पटेल यूपी विधानसभा चुनाव 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live यूपी चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 UP Assembly Election 2022 यूपी विधानसभा चुनाव UP Election 2022

लखनऊ: बसपा ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है. जिसमें 61 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है तो वहीं, पार्टी ने अयोध्या से ओबीसी प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. इसके अलावा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ ब्राह्मण उम्मीदवार घोषित किया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार रात को एक नई लिस्ट जारी की. इसमें चौथे चरण की एक सीट के लिए भी प्रत्याशी के नाम की घोषणा की गई है. वहीं, पांचवें चरण की 60 सीटें इसमें शामिल हैं. इन सीटों में अयोध्या से रवि प्रकाश मौर्य को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है तो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ सिराथू से संतोष कुमार त्रिपाठी को मैदान में उतारा है.

ये हैं घोषित प्रत्याशी, राजा भैया के खिलाफ कुंडा से मोहम्मद फहीम

सलोन सीट से इंजी स्वाति सिंह कठेरिया, तिलोई से हरिवंश कुमार दुबे, जगदीशपुर जितेंद्र कुमार सिंह, गौरीगंज रामलखन शुक्ला, अमेठी से रागिनी तिवारी, इसौली सीट से यश भद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह, सुल्तानपुर सीट से डॉ देवी सहाय मिश्र, सदर सीट से ओपी सिंह, लंभुआ सीट से उदयराज वर्मा उर्फ पंकज, कादीपुर सीट से हीरालाल गौतम, चित्रकूट से पुष्पेंद्र सिंह, मानिकपुर सीट से बलवीर पाल, रामपुर खास से बांके लाल पटेल, बाबागंज सीट से सुशील कुमार गौतम, कुंडा सीट से मोहम्मद फहीम उर्फ पप्पू भाई, विश्वनाथगंज से संजय त्रिपाठी, प्रतापगढ़ सदर सीट से आशुतोष त्रिपाठी, पट्टी सीट से फूलचंद्र मिश्रा, रानीगंज सीट से अजय यादव, सिराथू सीट से संतोष कुमार त्रिपाठी, मंझनपुर सीट से डॉ नीतू कनौजिया, चायल सीट से अतुल कुमार द्विवेदी,

बसपा सुप्रीमो मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती

इसे भी पढ़ें - Ground Report: मिनी छपरौली किसे बनाएगी अपना 'चौधरी', जानें फतेहपुर सीकरी का जातीय समीकरण

फाफामऊ सीट से ओम प्रकाश पटेल, सरावा सीट से आनंद भारती, फूलपुर से राम तोलन यादव, प्रतापपुर से घनश्याम पांडे ,हंडिया से नरेंद्र कुमार त्रिपाठी, मेजा से सर्वेश चंद तिवारी, करछना से अरविंद कुमार उर्फ भामे शुक्ला, इलाहाबाद पश्चिम से लल्लन सिंह पटेल, इलाहाबाद उत्तर से संजय गोस्वामी, इलाहाबाद दक्षिण से देवेंद्र मिश्र, बारा से डॉक्टर शिव प्रकाश, कोराव से राजबली जैसल, कुर्सी से मीता गौत,म रामनगर से राम किशोर शुक्ला, बाराबंकी से डॉक्टर विवेक सिंह वर्मा, जैतपुर से उषा सिंह गौतम ,दरियाबाद से जग प्रताप रावत, हैदर गढ़ से श्रीश चंद्र रावत, रुदौली से एहसान मोहम्मद अली, मिल्कीपुर से संतोष कुमार, बीकापुर से सुनील कुमार पाठक,

अयोध्या से रवि प्रकाश मौर्या, गोसाईगंज से राम सागर वर्मा, बलहा से रामचंद्र प्रसाद, नानपारा से हकीकत अली, मटेरा से अकिल उल्ला खान, महासी से दिनेश कुमार शुक्ला, बहराइच से नईम अहमद खान, पयागपुर से गीता मिश्रा ,कैसरगंज से बका उल्लाह, भिनगा से अलीमुद्दीन अहमद, श्रावस्ती से नीतू मिश्रा, मेहनौन से शिवकुमार विश्वकर्मा ,गोंडा से हाजी मोहम्मद जकी, कटरा बाजार से विनोद कुमार शुक्ला, कर्नलगंज से रंजीत कुमार गोस्वामी, तरबगंज से लालजी याद,व मनकापुर से श्याम नारायण, गौरा से निगार उस्मानी को टिकट दिया गया है.

22 ब्राह्मण, 15 एससी को टिकट, कुल 73 मुस्लिमों को बनाया प्रत्याशी

मायावती ने सोमवार को जारी लिस्ट में 22 ब्राह्मणों को टिकट दिया है. ऐसे में ब्राह्मण प्रत्याशियों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है. वहीं 15 एससी को टिकट मिले हैं. ऐसे के कुल 64 एससी प्रत्याशी हो गए. इसके अलावा 9 और मुस्लिमों को टिकट मिलने से बसपा ने अब तक कुल 73 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: बसपा ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है. जिसमें 61 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है तो वहीं, पार्टी ने अयोध्या से ओबीसी प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. इसके अलावा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ ब्राह्मण उम्मीदवार घोषित किया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार रात को एक नई लिस्ट जारी की. इसमें चौथे चरण की एक सीट के लिए भी प्रत्याशी के नाम की घोषणा की गई है. वहीं, पांचवें चरण की 60 सीटें इसमें शामिल हैं. इन सीटों में अयोध्या से रवि प्रकाश मौर्य को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है तो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ सिराथू से संतोष कुमार त्रिपाठी को मैदान में उतारा है.

ये हैं घोषित प्रत्याशी, राजा भैया के खिलाफ कुंडा से मोहम्मद फहीम

सलोन सीट से इंजी स्वाति सिंह कठेरिया, तिलोई से हरिवंश कुमार दुबे, जगदीशपुर जितेंद्र कुमार सिंह, गौरीगंज रामलखन शुक्ला, अमेठी से रागिनी तिवारी, इसौली सीट से यश भद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह, सुल्तानपुर सीट से डॉ देवी सहाय मिश्र, सदर सीट से ओपी सिंह, लंभुआ सीट से उदयराज वर्मा उर्फ पंकज, कादीपुर सीट से हीरालाल गौतम, चित्रकूट से पुष्पेंद्र सिंह, मानिकपुर सीट से बलवीर पाल, रामपुर खास से बांके लाल पटेल, बाबागंज सीट से सुशील कुमार गौतम, कुंडा सीट से मोहम्मद फहीम उर्फ पप्पू भाई, विश्वनाथगंज से संजय त्रिपाठी, प्रतापगढ़ सदर सीट से आशुतोष त्रिपाठी, पट्टी सीट से फूलचंद्र मिश्रा, रानीगंज सीट से अजय यादव, सिराथू सीट से संतोष कुमार त्रिपाठी, मंझनपुर सीट से डॉ नीतू कनौजिया, चायल सीट से अतुल कुमार द्विवेदी,

बसपा सुप्रीमो मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती

इसे भी पढ़ें - Ground Report: मिनी छपरौली किसे बनाएगी अपना 'चौधरी', जानें फतेहपुर सीकरी का जातीय समीकरण

फाफामऊ सीट से ओम प्रकाश पटेल, सरावा सीट से आनंद भारती, फूलपुर से राम तोलन यादव, प्रतापपुर से घनश्याम पांडे ,हंडिया से नरेंद्र कुमार त्रिपाठी, मेजा से सर्वेश चंद तिवारी, करछना से अरविंद कुमार उर्फ भामे शुक्ला, इलाहाबाद पश्चिम से लल्लन सिंह पटेल, इलाहाबाद उत्तर से संजय गोस्वामी, इलाहाबाद दक्षिण से देवेंद्र मिश्र, बारा से डॉक्टर शिव प्रकाश, कोराव से राजबली जैसल, कुर्सी से मीता गौत,म रामनगर से राम किशोर शुक्ला, बाराबंकी से डॉक्टर विवेक सिंह वर्मा, जैतपुर से उषा सिंह गौतम ,दरियाबाद से जग प्रताप रावत, हैदर गढ़ से श्रीश चंद्र रावत, रुदौली से एहसान मोहम्मद अली, मिल्कीपुर से संतोष कुमार, बीकापुर से सुनील कुमार पाठक,

अयोध्या से रवि प्रकाश मौर्या, गोसाईगंज से राम सागर वर्मा, बलहा से रामचंद्र प्रसाद, नानपारा से हकीकत अली, मटेरा से अकिल उल्ला खान, महासी से दिनेश कुमार शुक्ला, बहराइच से नईम अहमद खान, पयागपुर से गीता मिश्रा ,कैसरगंज से बका उल्लाह, भिनगा से अलीमुद्दीन अहमद, श्रावस्ती से नीतू मिश्रा, मेहनौन से शिवकुमार विश्वकर्मा ,गोंडा से हाजी मोहम्मद जकी, कटरा बाजार से विनोद कुमार शुक्ला, कर्नलगंज से रंजीत कुमार गोस्वामी, तरबगंज से लालजी याद,व मनकापुर से श्याम नारायण, गौरा से निगार उस्मानी को टिकट दिया गया है.

22 ब्राह्मण, 15 एससी को टिकट, कुल 73 मुस्लिमों को बनाया प्रत्याशी

मायावती ने सोमवार को जारी लिस्ट में 22 ब्राह्मणों को टिकट दिया है. ऐसे में ब्राह्मण प्रत्याशियों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है. वहीं 15 एससी को टिकट मिले हैं. ऐसे के कुल 64 एससी प्रत्याशी हो गए. इसके अलावा 9 और मुस्लिमों को टिकट मिलने से बसपा ने अब तक कुल 73 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.