ETV Bharat / state

CM योगी के खिलाफ बसपा ने उतारा मुस्लिम उम्मीदवार, 54 सीटों पर प्रत्याशी घोषित, नई सूची में दलित-ब्राह्मणों को समान हिस्सेदारी - संतोष तिवारी

यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 56 सीटों पर मुकाबला होना है. इनमें से 54 सीटों पर बसपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. वहीं, गोरखपुर सदर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ख्वाजा शम्सुद्दीन को बसपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

Lucknow latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 liveट  यूपी चुनाव न्यूज  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  यूपी विधानसभा चुनाव 2022  UP Assembly Election 2022  सीएम योगी के खिलाफ उतारा मुस्लिम  बसपा ने गोरखपुर से दिया मुस्लिम प्रत्याशी  54 सीटों पर प्रत्याशी घोषित  BSP fielded Muslim candidate  against CM Yogi Adityanath  declared candidates on 54 seats  CM Yogi Adityanath  यूपी विधानसभा चुनाव  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ख्वाजा शम्सुद्दीन  स्वामी प्रसाद मौर्य  कुशीनगर के फाजिलनगर  संतोष तिवारी  नामांकन पत्रों की जांच
Lucknow latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 liveट यूपी चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 UP Assembly Election 2022 सीएम योगी के खिलाफ उतारा मुस्लिम बसपा ने गोरखपुर से दिया मुस्लिम प्रत्याशी 54 सीटों पर प्रत्याशी घोषित BSP fielded Muslim candidate against CM Yogi Adityanath declared candidates on 54 seats CM Yogi Adityanath यूपी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ख्वाजा शम्सुद्दीन स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर के फाजिलनगर संतोष तिवारी नामांकन पत्रों की जांच
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 10:59 AM IST

Updated : Feb 5, 2022, 11:37 AM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में दलित-मुस्लिम के समीकरण के बल पर अपनी नैया पार लगाने के प्रति आश्वस्त बसपा ने आज अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है. बसपा ने आज 54 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. इस सूची में मायावती ने गोरखपुर के सभी सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से बसपा ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ एक मुस्लिम उम्मीदवार को उतार कर बड़ा दांव खेला है. गोरखपुर सदर विधानसभा सीट ने बसपा ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ख्वाजा शम्सुद्दीन को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, कुशीनगर के फाजिलनगर में संतोष तिवारी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को चुनौती देंगे.

इन जिलों में होगा चुनाव

तीन मार्च को 10 जिलों में वोट डाले जाएंगे. छठे चरण में बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, देवरिया, बलिया में वोटिंग होगी. छठे चरण के चुनाव के लिए चार फरवरी को अधिसूचना जारी हुई. 11 फरवरी को नामांकन और 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी.

इसे भी पढ़ें - जिस पार्टी के सिर पर होगा पूर्वांचल का हाथ, वही करेगा यूपी में राज!

नई सूची में दलित-ब्राह्मणों को समान हिस्सेदारी

बसपा ने छठे चरण की नई सूची जारी की है, जिसमें 56 सीटों में से 54 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. इस सूची में दलित-ब्राह्मणों को बराबर की हिस्सेदारी दी गई है. छठे चरण में 10 जिलों में चुनाव होगा. इसमें पूर्वांचल के जिले हैं. बसपा ने 54 विधानसभाओं की जारी सूची में ब्राह्मण-दलित-मुस्लिमसमीकरण भी साधा है. इसमें 11 एससी, 11 ब्राह्मण व 7 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं. इसमें 347 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. ऐसे में मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या 69 से बढ़कर 76 हो गई है. वहीं, दलित उम्मीदवारों की संख्या 63 से बढ़कर 74 हो गई है.

एक नजर सूची पर

बसपा ने जारी की एक और सूची
बसपा ने जारी की एक और सूची
बसपा ने जारी की एक और सूची
बसपा ने जारी की एक और सूची
बसपा ने जारी की एक और सूची
बसपा ने जारी की एक और सूची

इन 56 विधानसभाओं में होगा चुनाव

कटेहारी, टांडा, अलापुर (एससी), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गेनसारी, उतरौला, बलरामपुर (एससी), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (एससी), बंसी, इतवा, डोमरियागंज, हररैय्या, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदरी, महादेवा (एससी), मेंहदावली, खलीलाबाद, धनघाटा (एससी), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महाराजगंज (एससी), पनियार, कैम्पियारगंज, पिपराइचो, गोरखपुर अर्बन, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजानी (एससी), चौरी-चौरा, बांसगांव (एससी), चिलुपारी, खड्ड, पडरौना, तमकुही राजो, फाजिलनगर, कुशीनगर, हट, रामकोला (एससी), रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेव, रामपुर कारखाना, भाटपर रानी, सलेमपुर (एससी), बरहाजो, बेलथरा रोड (एससी), रसरस, सिकंदरपुर, फेफाना, बलिया नगर, बांसडीह, बैरिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में दलित-मुस्लिम के समीकरण के बल पर अपनी नैया पार लगाने के प्रति आश्वस्त बसपा ने आज अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है. बसपा ने आज 54 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. इस सूची में मायावती ने गोरखपुर के सभी सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से बसपा ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ एक मुस्लिम उम्मीदवार को उतार कर बड़ा दांव खेला है. गोरखपुर सदर विधानसभा सीट ने बसपा ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ख्वाजा शम्सुद्दीन को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, कुशीनगर के फाजिलनगर में संतोष तिवारी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को चुनौती देंगे.

इन जिलों में होगा चुनाव

तीन मार्च को 10 जिलों में वोट डाले जाएंगे. छठे चरण में बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, देवरिया, बलिया में वोटिंग होगी. छठे चरण के चुनाव के लिए चार फरवरी को अधिसूचना जारी हुई. 11 फरवरी को नामांकन और 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी.

इसे भी पढ़ें - जिस पार्टी के सिर पर होगा पूर्वांचल का हाथ, वही करेगा यूपी में राज!

नई सूची में दलित-ब्राह्मणों को समान हिस्सेदारी

बसपा ने छठे चरण की नई सूची जारी की है, जिसमें 56 सीटों में से 54 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. इस सूची में दलित-ब्राह्मणों को बराबर की हिस्सेदारी दी गई है. छठे चरण में 10 जिलों में चुनाव होगा. इसमें पूर्वांचल के जिले हैं. बसपा ने 54 विधानसभाओं की जारी सूची में ब्राह्मण-दलित-मुस्लिमसमीकरण भी साधा है. इसमें 11 एससी, 11 ब्राह्मण व 7 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं. इसमें 347 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. ऐसे में मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या 69 से बढ़कर 76 हो गई है. वहीं, दलित उम्मीदवारों की संख्या 63 से बढ़कर 74 हो गई है.

एक नजर सूची पर

बसपा ने जारी की एक और सूची
बसपा ने जारी की एक और सूची
बसपा ने जारी की एक और सूची
बसपा ने जारी की एक और सूची
बसपा ने जारी की एक और सूची
बसपा ने जारी की एक और सूची

इन 56 विधानसभाओं में होगा चुनाव

कटेहारी, टांडा, अलापुर (एससी), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गेनसारी, उतरौला, बलरामपुर (एससी), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (एससी), बंसी, इतवा, डोमरियागंज, हररैय्या, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदरी, महादेवा (एससी), मेंहदावली, खलीलाबाद, धनघाटा (एससी), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महाराजगंज (एससी), पनियार, कैम्पियारगंज, पिपराइचो, गोरखपुर अर्बन, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजानी (एससी), चौरी-चौरा, बांसगांव (एससी), चिलुपारी, खड्ड, पडरौना, तमकुही राजो, फाजिलनगर, कुशीनगर, हट, रामकोला (एससी), रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेव, रामपुर कारखाना, भाटपर रानी, सलेमपुर (एससी), बरहाजो, बेलथरा रोड (एससी), रसरस, सिकंदरपुर, फेफाना, बलिया नगर, बांसडीह, बैरिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 5, 2022, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.